Move to Jagran APP

DMRC ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, बढ़ गया मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग शुल्क

छह घंटे के लिए चार पहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 02 May 2018 12:17 PM (IST)
Hero Image
DMRC ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, बढ़ गया मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग शुल्क

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बार यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। कुछ माह पहले ही दिल्ली मेट्रो ने किराया बढ़ाकर यात्रियों को झटका दिया था। अब दिल्ली मेट्रो ने एक मई यानी आज से पार्किंग शुल्क बढ़ाकर यात्रियों की जेब ढीली करनी शुरू कर दी है। 

नई पार्किंग दरों के अनुसार, पहले छह घंटे के लिए चार पहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है। वहीं, इस श्रेणी में दो पहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क 10 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये और साइकिल के लिए तीन रुपये से बढ़ाकर पांच रुपये कर दिया गया है।

छह से 12 घंटे तक के लिए ये हैं नई दरें

दूसरी श्रेणी में छह से 12 घंटे तक मेट्रो की पार्किंग में चार पहिया वाहन खड़ा करने पर 30 रुपये की जगह अब 50 रुपये, दो पहिया वाहनों के लिये 15 रुपये की जगह 25 रुपये और साइकिल पर चार रुपये की जगह पांच रुपये पार्किंग शुल्क लगेगा।

12 घंटे से ज्यादा समय के लिए नई पार्किंग दर

तीसरी श्रेणी में 12 घंटे से ज्यादा समय तक चार पहिया वाहन खड़ा करने पर पार्किंग शुल्क 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये, दो पहिया वाहन के लिये 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये और साइकिल के लिये पांच रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है।

मासिक शुल्क

नई पार्किंग दरों में मासिक शुल्क भी शामिल है। इसके तहत चार पहिया वाहनों के लिये मासिक पार्किंग शुल्क एक हजार रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये, दो पहिया वाहनों के लिये 475 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये और साइकिल के लिये 45 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपये कर दिया गया है।

रात के समय वाहन खड़ा करना भी मंहगा

मेट्रो की पार्किंग में रात के समय वाहन खड़ा करना भी अब मंहगा हो गया है। रात को 12 बजे से सुबह पांच बजे तक चार पहिया वाहन खड़ा करने पर पार्किंग शुल्क 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये, दो पहिया वाहन के लिए 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये और साइकिल के लिए पांच रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है।

पांच साल बाद किया गया पार्किंग शुल्क में बदलाव

डीएमआरसी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पार्किंग शुल्क में बदलाव पांच साल बाद किया गया है। मेट्रो का दावा है कि पार्किंग शुल्क में इजाफे के बाद भी अन्य स्थानीय निकायों के पार्किंग शुल्क की तुलना में मेट्रो की पार्किंग अभी भी सबसे सस्ती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।