Move to Jagran APP

रेवाड़ीः शतरंज प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी सम्मानित

विजेता प्रतिभागियों को मई में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 02 May 2018 08:38 AM (IST)
Hero Image
रेवाड़ीः शतरंज प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी सम्मानित

रेवाड़ी (जेएनएन)। जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में राज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में दीपेश कौशिक ने रजत पदक, कोमल, पारूल, कुनाल व पलक ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

विजेता प्रतिभागियों को मई में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। विद्यालय के निदेशक नवीन सैनी ने विद्यार्थियों व कोच रवि कुमार व कुनाल को बधाई देते हुए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि खेलों की निरंतरता को इसी प्रकार बनाए रखना है, क्योंकि खेलों में भी बच्चे अपना कैरियर बना सकते हैं।

विकास इंटरनेशनल स्कूल का सराहनीय प्रदर्शन 

विकास इंटरनेशनल स्कूल रोलियावास के विद्यार्थियों का भी शतरंज प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता में स्कूल के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 3 रजत व 3 कांस्य पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

वहीं, विद्यालय प्रबंधन ने पदक जीतने वाले विजेताओं को सम्मानित करते हुए आयोजकों व कोच नरेश मलिक को बधाई दी। स्कूल निदेशक देवेंद्र यादव व प्राचार्य अनिल मुखीजा ने सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।