Move to Jagran APP

5 मई से एनएसडी में होगी तीन नाटकों का मंचन, 'गजब तेरी अदा' का होगा खास आकर्षण

एनएसडी की रंगमंडल कंपनी दिल्ली के रंगमंच प्रेमियों के लिए 5 से 20 मई तक नाटकों का मंचन करने जा रही है।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 02 May 2018 07:18 PM (IST)
Hero Image
5 मई से एनएसडी में होगी तीन नाटकों का मंचन, 'गजब तेरी अदा' का होगा खास आकर्षण
नई दिल्ली (जेएनएन)। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) द्वारा 17 शहरों में 51 दिनों तक 8वें थियेटर ओलंपिक के सफल आयोजन के बाद एनएसडी की रंगमंडल कंपनी दिल्ली के रंगमंच प्रेमियों के लिए 5 से 20 मई तक नाटकों का मंचन करने जा रही है। इस कड़ी में पांच से आठ मई तक अभिमंच सभागार में 'खामोशी सीली सीली', 11 से 13 मई तक सम्मुख सभागार में 'बायेन' तथा 18 से 20 मई तक अभिमंच सभागार में 'गजब तेरी अदा' का मंचन होगा। 'खामोशी सीली सीली' के निर्देशक रंगमंडल के प्रमुख सुरेश शर्मा हैं। वहीं, बायेन की ऊषा गांगुली और गजब तेरी अदा के निर्देशक एनएसडी के निदेशक प्रो. वामन केंद्रे हैं।

उधर, तीनों नाटकों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। एनएसडी ने बताया कि टिकटों की दरें 50, 100 और 200 रुपये की तीन श्रेणियों में हैं। टिकट एनएसडी की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा एनएसडी के कार्यालय में सुबह 11 बजे से मिलेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।