Move to Jagran APP

आपसी टीम वर्क से दिल्ली मेट्रो अपने मकसद में सफल हुआः पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

प्रणब मुखर्जी ने कहा कि दिल्ली में रहने वाला हर व्यक्ति मेट्रो पर गर्व करता है।

By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 04 May 2018 08:42 AM (IST)
Hero Image
आपसी टीम वर्क से दिल्ली मेट्रो अपने मकसद में सफल हुआः पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

नई दिल्ली (जेएनएन)। सार्वजनिक परिवहन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराकर राजधानी की लाइफ लाइन बनी दिल्ली मेट्रो ने बृहस्पतिवार को अपना 24वां स्थापना दिवस समारोह मनाया, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच आपसी टीम वर्क से दिल्ली मेट्रो अपने मकसद में सफल हुआ।

उन्होंने मेट्रो के 43 कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रणब मुखर्जी ने कहा कि दिल्ली में रहने वाला हर व्यक्ति मेट्रो पर गर्व करता है। कोलकाता में पहले से मेट्रो की सुविधा थी, जो रेल मंत्रालय के अधीन है।

दिल्ली में मेट्रो के परिचालन व प्रबंधन के लिए अलग परिकल्पना की गई, जिसमें केंद्र सरकार के अलावा दिल्ली सरकार की भी भागीदारी है। यह मॉडल सफल रहा है। दूसरे राज्य भी इसे अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरीकरण बड़ी समस्या है। बड़ी संख्या में लोगों का शहरों में पलायन हो रहा है।

ऐसे में सार्वजनिक परिवहन की महत्वपूर्ण भूमिका है। हालांकि, पलायन का व्यवस्थित तरीके से प्रबंधन मुश्किल है। फिर भी जितना संभव है, बेहतर प्रयास हो रहा है। व्यक्तिगत उत्कृष्टता कई बार हम देखते हैं, लेकिन उस व्यक्तिगत उत्कृष्टता को संयुक्त रूप से सामूहिक उत्कृष्टता में परिवर्तित करना आसान नहीं होता है।

दिल्ली मेट्रो ने अपने स्थापना के शुरुआती दौर से ही टीम भावना को स्थापित किया। मेट्रो में अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ मिलकर बेहतर काम कर रहे हैं। इस दौरान दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 252 किलोमीटर है। अगले एक साल में मेट्रो का नेटवर्क 100 किलोमीटर और बढ़ जाएगा। तब दिल्ली मेट्रो दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क की श्रेणी में आ जाएगा। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोज कुमार ने भी समारोह में संबोधित किया।

कश्मीरी गेट सबसे बेहतर मेट्रो स्टेशन समारोह के दौरान कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन को दिल्ली मेट्रो के सबसे बेहतर स्टेशन का पुरस्कार दिया गया। स्टेशन कंट्रोलर ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। स्टेशन पर बेहतर प्रबंधन व सफाई के लिए यह पुरस्कार दिया गया।

मेट्रो में वरिष्ठ स्टेशन कंट्रोलर पवन कुमार को मेट्रो पर्सन ऑफ द ईयर और सहायक सेक्शन इंजीनियर (कोच) रेणु शर्मा को मेट्रो वूमन ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर राजीव कुमार को भी पुरस्कृत किया गया। उन्हें आइएनए मेट्रो थाने में तैनाती के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।