प्रगति मैदान की तर्ज पर अफ्रीका में बनेंगे 9 कन्वेंशन सेंटर, सभी होंगे महात्मा गांधी के नाम पर
एनबीसीसी के अध्यक्ष अनूप कुमार मित्तल ने इस प्रोजेक्ट को एनबीसीसी के लिए गर्व और सौभाग्य का विषय बताया है।
By Edited By: Updated: Mon, 07 May 2018 09:03 AM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रगति मैदान की तर्ज पर राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) अफ्रीका में भी नौ कन्वेंशन सेंटर बनाएगा। इस कार्य के लिए निगम को 20 बिलियन डॉलर का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। जल्द ही इस दिशा में कार्य प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
दरअसल, दिसंबर 2015 में तीसरी इंडिया-अफ्रीका फोरम समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ्रीका को 10 बिलियन डॉलर का कर्ज देने की पेशकश की थी। साथ ही अफ्रीका में ढांचागत और संस्थागत, सार्वजनिक परिवहन, स्वच्छ ऊर्जा, सिंचाई, कृषि इत्यादि क्षेत्रों में विकास के लिए 600 बिलियन डॉलर का अलग से अनुदान देने का वादा भी किया था।इसी कड़ी में अब वहां नौ कन्वेंशन सेंटर बनाए जाएंगे। ये सभी नौ कन्वेंशन सेंटर अफ्रीका महाद्वीप के युगांडा, नाइजर, मलावी, जांबिया, लाइबेरिया, गांबिया, बुरकिना फासो, टोगो और गबोन देश में बनाए जाएंगे। सभी कन्वेंशन सेंटर महात्मा गांधी के नाम पर होंगे और उच्च क्षमता वाले होंगे।
इनकी विशेषता यह भी होगी कि प्रगति मैदान में बन रहे विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर की तरह यहां विभिन्न सुविधाएं होंगी और काफी लोग बैठ सकेंगे। एनबीसीसी के अध्यक्ष अनूप कुमार मित्तल ने इस प्रोजेक्ट को एनबीसीसी के लिए गर्व और सौभाग्य का विषय बताया है।
उन्होंने यह भी कहा कि अफ्रीका में इन कन्वेंशन सेंटरों के निर्माण से हम प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन अफ्रीका को एकता के सूत्र में पिरोना और उसे उन्नत राष्ट्र बनने में मदद करना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।