Move to Jagran APP

वेतन बढ़ोतरी को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने मांगी भिक्षा

फोटो: 6 डेल 607 जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : रेलवे कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 1

By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 May 2018 08:11 PM (IST)
Hero Image
वेतन बढ़ोतरी को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने मांगी भिक्षा

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

रेलवे कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18 हजार के स्थान पर 21 हजार रुपये करने और बोनस बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने कनॉट प्लेस के शंकर मार्केट में भिक्षा मांग कर विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन, दिल्ली मंडल के मंत्री इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वित्त आयोग तथा कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की सिफारिशों को रेलवे प्रशासन अनदेखा कर रही है। उन्होंने कहा कि चिंताजनक स्थिति यह कि तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को श्रम के बदले वेतन दिया जाता है। उसपर भी आयकर लगता है। यह तर्कसंगत नहीं है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।