दरियागंज पुलिस स्टेशन के बाहर अव्यवस्था का आलम
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : जब पुलिस स्टेशन के बाहर ही अव्यवस्था फैली हो तो कैसे उम्मीद की जा सक
By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 May 2018 08:11 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : जब पुलिस स्टेशन के बाहर ही अव्यवस्था फैली हो तो कैसे उम्मीद की जा सकती है कि इलाके की फुटपाथ और रोड ठीक हालत में होंगे। कुछ ऐसा नजारा दरियागंज पुलिस स्टेशन के बाहर बना हुआ है। यहां राहगीरों के लिए बने फुटपाथ पर गाड़ियां पार्क होती हैं। इससे रोड का हिस्सा भी अवैध पार्किग की जद में आ जाता है, जिससे यहां से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार कुछ थम जाती है।
शायद यही कारण है कि पूरे नेताजी सुभाष मार्ग पर बिना किसी डर के लोग फुटपाथ और रोड पर वाहन पार्क करते हैं। राहगीरों के सुरक्षित चलने के लिए यहां बिल्कुल भी जगह नहीं है। राहगीर मनीष गोयल कहते हैं कि दरियागंज चौक से लेकर दिल्ली गेट तक ऐसा ही नजारा बना रहता है। हैरानी सबसे ज्यादा तब होती है जब पुलिस स्टेशन के बाहर ही ऐसी स्थिति देखने को मिले। इससे स्पष्ट होता है कि पुलिस स्टेशन के बाहर ही फुटपाथ पर वाहन पार्क करने वाले नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं, दरियागंज निवासी शोभा ओझा कहती हैं कि इस पूरे इलाके में अव्यवस्था फैली हुई है। जहां देखो रेहड़ी-पटरी वाले खड़े नजर आ जाएंगे। अवैध पार्किग इलाके में दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। कोई रोड ऐसी नहीं होगी, जहां वाहन पार्क हुए नजर न आ जाएं। इलाके में अतिक्रमणकारियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। क्या स्थानीय पुलिस व दक्षिणी निगम को इस बारे में जानकारी नहीं है? वहीं, दक्षिणी निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निगम इलाके में अतिक्रमण से लेकर अवैध रूप से खड़े वाहनों पर पूरी कार्रवाई करता है। ऐसी स्थिति दोबारा न हो उसके लिए स्थानीय पुलिस की जिम्मेदारी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।