सफदरजंग के इमरजेंसी ब्लॉक का नहीं मिल रहा पूरा फायदा
उदासीनता -क्षमता के अनुसार सुविधाएं नहीं हो पाई शुरू -11 ऑपरेशन थियेटर अभी नहीं हुए
By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 May 2018 08:38 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : सफदरजंग अस्पताल में बने देश के सबसे बड़े इमरजेंसी ब्लॉक के शुरू होने से मरीजों को राहत तो मिली है पर अभी इसका पूरा फायदा मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि कर्मचारियों व डॉक्टरों की कमी के कारण इस ब्लॉक में क्षमता के अनुसार सुविधाएं विकसित नहीं हो पाई हैं। इस वजह से अभी तक आधी अधूरी क्षमता के साथ ही इमरजेंसी ब्लॉक का संचालन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सफदरजंग अस्पताल में 500 बेड का अत्याधुनिक इमरजेंसी ब्लॉक बनाया गया है। इसमें 17 ऑपरेशन थियेटर व डायग्नोस्टिक ब्लॉक हैं। जहां जांच की अत्याधुनिक सुविधा है। देश के किसी भी अस्पताल के इमरजेंसी ब्लॉक में इतनी अधिक संख्या में बेड व ऑपरेशन थियेटर नहीं हैं। इसके बनकर तैयार होने के करीब दो साल बाद इस साल फरवरी में इस इमरजेंसी ब्लॉक में मरीजों का इलाज शुरू किया गया था। पर अभी सिर्फ 265 बेड ही कार्यरत हैं। इसके अलावा छह ऑपरेशन थियेटर (ओटी) कार्यरत हैं, जबकि 11 ऑपरेशन थियेटर अभी शुरू नहीं हुए हैं। साथ ही क्षमता के अनुरूप चिकित्सा सुविधा शुरू करने में नर्सिग कर्मचारियों की कमी बड़ी बाधक है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि नर्सिग कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए सरकार से स्वीकृति मिल गई है। दो महीने में इमरजेंसी ब्लॉक में पूरी क्षमता के अनुसार मरीजों का इलाज हो सकेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।