Move to Jagran APP

ट्रक समेत 21 टन चना लूटा था, चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दरियागंज थाना पुलिस ने ट्रक समेत 21 टन काबुली चना लूटने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 May 2018 08:46 PM (IST)
Hero Image
ट्रक समेत 21 टन चना लूटा था, चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दरियागंज थाना पुलिस ने ट्रक समेत 21 टन काबुली चना लूटने के मामले में चालक व परिचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चालक व परिचालक ने ही लूट की साजिश रची थी। बदमाशों को चना लदा ट्रक खुद सौंपकर उन्होंने दरियागंज थाने में लूटपाट का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस पूछताछ में उनके बयान विरोधाभासी मिले। इस पर उन पर शक गहरा गया था। गाजियाबाद जिला पुलिस के सहयोग से दरियागंज थाना पुलिस ने पहले दो बदमाशों को दबोचा और उसके बाद चालक व परिचालक को भी गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए बदमाशों के नाम सुनील उर्फ चिकना व साजिद उर्फ सलमान है। सुनील सोनिया विहार व साजिद विजय विहार, रोहिणी का रहने वाला है। चालक का नाम राम स्वरूप व परिचालक का नाम हरिपाल सिंह है। दोनों मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं। लूटपाट की वारदात में शामिल दो अन्य की पहचान हो गई है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। घटना के कुछ दिन बाद ही उत्तर प्रदेश पुलिस को बागपत के कांठा गांव से खाली ट्रक बरामद हो गया था। चारों की निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जगहों से करीब नौ लाख रुपये मूल्य का दस टन चना भी बरामद कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक राम स्वरूप व हरिपाल चार अप्रैल को ट्रक पर 21 टन काबुली चना लेकर महाराष्ट्र से दिल्ली के लिए चले थे। माल दिल्ली के लॉरेंस रोड पर एक कारोबारी के यहां लाया जा रहा था। पुलिस को दिए शिकायत में दोनों ने बताया था कि सात अप्रैल की सुबह जब वे लोग दिल्ली पहुंचे तो आउटर ¨रग रोड हाईवे पर गीता कॉलोनी के पास एक टेंपो व सफेद रंग की कार पर सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उन्हें ट्रक समेत अगवा कर लिया था। कुछ किलोमीटर जाने के बाद बदमाशों ने दोनों को ट्रक से नीचे उतारकर लोनी की तरफ फरार हो गए थे। बयान में राम स्वरूप ने कहा था कि पहले टेंपो चालक ने अचानक ट्रक के आगे टेंपो लाकर रोका, जिससे उसे तुरंत ब्रेक लगानी पड़ी। ट्रक रुकते ही दो बदमाश उसमें चढ़ गए और उसे व हरिपाल को बंधक बना लिया। हरिपाल की बयान लिया तो विरोधाभासी बातें मिलीं। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब मौके का मुआयना किया तब वहां इमरजेंसी ब्रेक लगाने के निशान नहीं मिले। ¨रग रोड पर हमेशा वाहनों का आवागमन होता है। झूठ पकड़े जाने पर पुलिस ने दोनों को सख्ती से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और बाद में छोड़ दिया था।

मौके पर थी पीसीआर वैन

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस जगह पर लूटपाट की बात बताई गई उस दिन वहां पीसीआर वैन भी खड़ी थी। तब पीसीआर को सूचना क्यों नहीं दी गई। आउटर ¨रग रोड, लोनी, गाजियाबाद, साहिबाबाद, ट्रॉनिका सिटी के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखने पर पुलिस को सुराग मिला। इसके बाद पहले सुनील व सहजाद को पकड़ा गया फिर चालक व परिचालक को दबोच लिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।