करोलबाग मेट्रो स्टेशन के बाहर ई-रिक्शे से परेशान हो रहे लोग
फोटो डेल 6 मई 204 जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली में अतिक्रमण को लेकर भले ही स्थानीय ि
By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 May 2018 09:06 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
दिल्ली में अतिक्रमण को लेकर भले ही स्थानीय निकाय बड़ी तेजी से कार्रवाई कर रहे हों, लेकिन मेट्रो स्टेशन के बाहर ई-रिक्शे वालों के जमघट से रोजाना होने वाली परेशानी से लोगों को कोई निजात नहीं मिल रही है। इस कारण अक्सर जाम लग जाता है। कुछ ऐसा नजारा करोलबाग मेट्रो स्टेशन के बाहर बना हुआ है। शाम के वक्त तो यहां के हालात बेहद बदतर हो जाते हैं। ट्रैफिक सिग्नल मेट्रो स्टेशन से चंद कदमों की दूरी पर होने की यह परेशानी ओर ज्यादा बढ़ जाती है। ई-रिक्शे चालक यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक छोड़कर आने और उन्हें मेट्रो स्टेशन तक लाने के लिए मनमाने तरीके से किराया वसूलते हैं। साथ ही जरूरत से ज्यादा की संख्या में सवारी रिक्शा में बिठा लेते हैं जो जोखिम भरा होता है। इसपर दिल्ली यातायात पुलिस भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं करती है।
ऐसी ही स्थिति झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के बाहर भी बनी हुई है। वहीं जब ऑटो और टैक्सी वाले भी इस कतार में खड़े हो जाते हैं तो स्थिति और ज्यादा गंभीर हो जाती है। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए भी यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के उप महापौर राजेश लावड़िया ने कहा कि दिल्ली यातायात पुलिस की मदद से इस परेशानी का स्थायी समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।