Move to Jagran APP

रैली निकालकर दिया शिक्षा का संदेश

दिल्ली सरकार की ओर से चलाए जा रहे मिशन बुनियाद के तहत त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय कल्याणपुरी में स्कूली विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। विद्यार्थियों ने अपने हाथों में बेनर पोस्टर लेकर समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अपील की जो व्यक्ति किसी कारण वश अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दे पाते हैं, वह उन्हें स्कूल जरूर भेजे। क्योंकि शिक्षा के बिना जीवन अंधकार जैसा होता है। रैली विधानसभा के कई क्षेत्रों में गई और स्कूल पर जामकर समाप्त हुई।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 May 2018 09:13 PM (IST)
Hero Image
रैली निकालकर दिया शिक्षा का संदेश

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय कल्याणपुरी के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने हर एक व्यक्ति से बच्चों को शिक्षित करने की अपील की। यह रैली वापस स्कूल आकर समाप्त हुई।

स्कूल के प्रधानाचार्य ओमपाल ¨सह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का जीवन शिक्षा के बिना अधूरा होता है। शिक्षा व्यक्ति को सशक्त बनाती है, उसे अपने अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाती है। बहुत से अभिभावक सोचते हैं कि वह आर्थिक रूप से इस काबिल नहीं हैं कि बच्चों को स्कूल भेज सकें तो ऐसे अभिभावक एक बात समझ लें कि शिक्षा का अधिकार सभी के लिए है। इस अधिकार के तहत वह अपने बच्चों का स्कूल में दाखिला करवा सकते हैं। वहीं, एसएमसी विधानसभा संयोजक सी. आदि केशवन ने कहा कि मिशन बुनियाद से बच्चों का भविष्य संवर रहा है। इस मिशन से उन बच्चों को स्कूल में लाने की कोशिश की जा रही है, जो किसी कारणवश कभी स्कूल गए ही नहीं हैं। रैली में उप प्रधानचार्य राजेंद्र कुमार, सन्नी कुमार, अजीत सहित कई अध्यापक मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।