ओमवीर तोमर की दो पुस्तकों का विमोचन
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : राजधानी के कांस्टीट्यूशन क्लब में साहित्यकार ओमवीर तोमर की दो पुस्तकें
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : राजधानी के कांस्टीट्यूशन क्लब में साहित्यकार ओमवीर तोमर की दो पुस्तकें कुछ ऐसे ख्वाब थे और यादें (मेरा अनमोल खजाना) का विमोचन रविवार को पत्रकार व ¨हदी प्रेमी वेद प्रताप वैदिक, मशहूर शायर नवाज देवबंदी और कवि दिनेश रघुवंशी ने किया। ओमवीर तोमर की ये पांचवी और छठी पुस्तकें हैं। वर्ष 2014 में ओमवीर तोमर की एक पुस्तक कुछ नए ख्वाब तामीर करें को हिंदी संस्थान उत्तर प्रदेश की ओर से पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। कुछ ऐसे ख्वाब थे और यादें (मेरा अनमोल खजाना) की भूमिका नवाज देवबंदी ने लिखी है। दोनों पुस्तकों में प्रेम से जुड़ी भावनाओं को कविताओं के माध्यम से दर्शाया गया है, पुस्तकों का प्रकाशन किताबवाले ने किया है। मुख्य अतिथि डॉ. वेद प्रताप वैदिक ने कहा कि ओमवीर तोमर ने बचपन से संघर्ष किया है, राजनीति में भी ओमवीर तोमर उन लोगों के लिए मिसाल हैं, जो सत्ता के पीछे भागते हैं, ओमवीर तोमर ने हमेशा सिद्धातों की राजनीति की है।