Move to Jagran APP

कारोबारी को दोस्त ने नकली नोट थमा कर लगाया 16 लाख का चूना

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: सफदरजंग एंक्लेव इलाके में एक व्यापारी को उसके ही दोस्त ने चूना लगा दिया।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 May 2018 09:19 PM (IST)
Hero Image
कारोबारी को दोस्त ने नकली नोट थमा कर लगाया 16 लाख का चूना

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: सफदरजंग एंक्लेव इलाके में एक व्यापारी को उसके ही दोस्त ने चूरन में निकलने वाले नकली नोट थमाकर करीब 16 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित का आरोप है कि उनके दोस्त ने अपने खाते में रुपये डलवाए थे, लेकिन उसके बदले में नकली नोट पकड़ा दिए।

पुलिस के अनुसार, पन्नालाल ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में रहते हैं। उन्हें होम लोन के लिए बैंक को रुपये चुकाने थे। उन्होंने दोस्त प्रितपाल थापर से 25 लाख रुपये उधार मांगे। प्रितपाल ने नकद न होने के चलते ऑनलाइन पैसे देने की बात कही। उन्होंने अन्य दोस्त आरोपित नीरज पंचाल के खाते में रुपये डालने के लिए कह दिया और आरोपित से नकदी देने को कहा। आरोप है कि नीरज काले रंग का बैग उनके घर लेकर आया और नोट दिखाने लगा। पन्नालाल ने उन पर भरोसा करते हुए रुपयों की जाचं नहीं की। इस दौरान उनके दोस्त प्रितपाल ने आरोपित के अकाउंट में 15 लाख 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। नीरज कुछ काम की बात कह कर उनके घर से चला गया। इसके बाद उन्होंने कई बार कॉल किया तो उसका फोन बंद मिला। इसके बाद पन्नालाल ने बैग खोलकर जांच की तो उसमें नकली नोट थे। उन पर चिल्ड्रन बैंक लिखा था। उन्होंने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।