Move to Jagran APP

बाइक-पीसीआर वैन में भिड़ंत से दो छात्रों की मौत

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : अलीपुर इलाके में शनिवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-1) प

By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 May 2018 09:25 PM (IST)
Hero Image
बाइक-पीसीआर वैन में भिड़ंत से दो छात्रों की मौत

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : अलीपुर इलाके में शनिवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-1) पर बाइक व पीसीआर वैन के टकराने से दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों मृतक छात्र बाइक पर सवार थे। मृतकों की पहचान नरेंद्र चौधरी व अमरजीत तोमर के रूप में हुई। अलीपुर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। रविवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि यह घटना पीसीआर वैन के चालक की लापरवाही के कारण हुई है।

जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय नरेंद्र और अमरजीत आगरा के डिफेंस कॉलोनी के निवासी थे। दोनों दिल्ली के वजीराबाद में अपने दो अन्य दोस्तों के साथ किराये के मकान में रहते थे और मुखर्जी नगर स्थित को¨चग संस्थान में दाखिला लेकर एसएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात चारों दोस्त दो बाइक से सोनीपत के मुरथल पराठे खाने के लिए निकले थे। पल्सर बाइक पर नरेंद्र व अमरजीत सवार थे तो दूसरी बाइक पर उनके दोनों दोस्त थे। दोनों रात के करीब साढ़े 12 बजे एनएच-1 पर ¨सघु बॉर्डर की लालबत्ती पर पहुंचे कि उनकी बाइक सामने से आ रही पीसीआर वैन से टकरा गई। जिससे नरेंद्र व अमरजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे से आ रहे उनके दोनों दोस्त भी वहां पहुंच गए और उन्होंने पीसीआर वैन की मदद से दोनों को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, बाइक अमरजीत चला रहे थे। ------------

पीसीआर वैन के चालक पर लापरवाही का आरोप

पोस्टमार्टम के दौरान नरेंद्र के पिता सत्यप्रकाश ने बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर प्रत्यक्षदर्शियों से बात की थी। जिन्होंने बताया कि दोनों छात्र बाइक से अपनी दिशा में जा रहे थे। तभी नरेला की तरफ से आ रही पीसीआर वैन ने रेड लाइट जम्प कर चौराहा पार करने की कोशिश की। चूंकि बाइक रफ्तार में थी इसलिए वह सीधे पीसीआर की साइड में भिड़ गई। हालांकि, पुलिस अधिकारी का कहना है कि बाइक ने ही पीसीआर वैन को टक्कर मारी है। ------------------

बाइक के शौकीन थे अमरजीत:

अमरजीत का परिवार मूलरूप से सोनीपत के जेठरी गांव का रहने वाला है, लेकिन अब परिजन आगरा में रहते हैं। अमरजीत को बाइक चलाने का शौक था। उन्होंने कई बाइक ग्रुप की सदस्यता भी ले रखी थी। इंस्टाग्राम के प्रोफाइल में बाइक के साथ उनकी फोटो भी अपलोड है। अपने इसी शौक के कारण जब वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आगरा से दिल्ली आए तो बाइक लेकर आए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमरजीत ने ही बाइक से मुरथल जाने की योजना बनाई थी। नरेंद्र नोएडा स्थित सिम्बायॉसिस इंटरनेशनल स्कूल से ग्रेजुएशन करने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।