आसानी से संपन्न हुई परीक्षा, 4 फीसद अनुपस्थित थे छात्र
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : रविवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने देश के 136 शहरों के 2255
By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 May 2018 09:36 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
रविवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने देश के 136 शहरों के 2255 केंद्रों पर नीट की परीक्षा संपन्न कराई। सीबीएसई ने कहा है कि यह परीक्षा आसानी से संपन्न हुई और इसमें महज 4 फीसद लोग अनुपस्थित रहे। सीबीएसई ने कहा कि देश में असम, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के एक-एक केंद्रों पर परीक्षा प्रशासनिक कारणों से देर से शुरू हुई, लेकिन वहां पर छात्रों को परीक्षा देने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया। सीबीएसई ने डेटा जारी करते हुए कहा है कि 136 शहरों में 700 अधिकारियों और 4 हजार ऑब्जर्वर ने 2255 केंद्रों के 56 हजार कमरों में परीक्षा आयोजित की। एक लाख 20 हजार कक्ष निरीक्षकों ने पूरे देश में आयोजित इस परीक्षा को संपन्न कराया। सीबीएसई का कहना है कि हर तरह की परीक्षा और अन्य जानकारियों के लिए 1.3 करोड़ एसएमएस छात्रों को किए गए।
इसके अलावा रेडियो प्रोग्राम के माध्यम से भी उनको परीक्षा की तैयारी की जानकारी दी गई। परीक्षा समय से शुरू हुई और समय पर समाप्त हुई। विद्यार्थियों की जांच के लिए महिला व पुरुष गार्ड भी रखे गए थे। जिसने पास मेटल डिटेक्टर थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।