नीट में ब्लूटूथ के साथ पकड़ी गई छात्रा!
सीबीएसइ की ओर से रविवार को आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) परीक्षा आयोजित की गई। आइपी एक्सटेंशन स्थित सेंट एंड्रयूज स्कॉट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रही एक छात्रा नकल करती हुई पकड़ी गई।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 May 2018 09:46 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट में एक छात्रा ब्लूटूथ के साथ पकड़ी गई। आइपी एक्सटेंशन स्थित सेंट एंड्रज स्कॉट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र में यह वाकया सामने आया। हालांकि, आधिकारिक रूप से कोई इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है और न ही पुलिस व शिक्षा विभाग में शिकायत दी गई, लेकिन जांच के बाद छात्रा को परीक्षा देने से रोक दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, एक छात्रा द्वारा ब्लूटूथ से नकल करने की सूचना मिलने पर परीक्षा केंद्र में मौजूद सभी परीक्षार्थियों की जांच की गई। पांच छात्राओं को शक के आधार पर दूसरे कमरे में ले जाकर तलाशी ली गई। कुछ देर बाद चार छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने के लिए भेज दिया गया, जबकि एक छात्रा को रोक दिया गया। सूत्रों की मानें तो सीबीएसइ के अधिकारियों को तलाशी के दौरान छात्रा के कपड़ों से ब्लूटूथ मिला। इसलिए वापस परीक्षा हॉल नहीं भेजा गया। उधर, परीक्षा देकर बाहर आए परीक्षार्थियों का कहना था कि तलाशी के कारण उनका काफी समय बर्बाद हो गया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।