चार मंजिला इमारत झुका, प्रशासन ने खाली कराया
घड़ोली गांव में चार मंजिला इमारत झुकने से इलाके में हड़कंप मच गया। पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन ने इमारत को खाली करा दिया है। निगम ने इमारत को सील कर दिया और खतरनाक होने का नोटिस लगा दिया है।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 May 2018 10:02 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : घड़ोली गांव में चार मंजिला इमारत झुकने से इलाके में हड़कंप मच गया। पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन ने इमारत को खाली कराया और निगम ने इमारत को सील कर इमारत खतरनाक होने का नोटिस लगा दिया है।
दरअसल, खसरा नंबर 289 सितारा मस्जिद घड़ोली गांव में एक इमारत झुक गई। यह इमारत मुन्ना खान नाम के व्यक्ति की है। प्रशासन को रविवार दोपहर इस चार मंजिली इमारत के झुकने की सूचना मिली। दो मंजिलों पर परिवार किराए पर रह रहे थे। प्रशासन ने निगम के साथ सभी लोगों को बाहर निकालकर इमारत को सील करवाया। निगम अधिकारी रातभर यहां मौजूद रहकर देखरेख करते रहे। निगम के अधिकारी ने बताया कि मकान मालिक इसमें जैक लगवाएंगे और जरूरत पड़ी तो इमारत को तोड़ दिया जाएगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।