Move to Jagran APP

भीमराव अंबेडकर कॉलेज

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध और दिल्ली सरकार से वित्त पोषित भीमराव अंबेडकर कॉलेज देश के

By JagranEdited By: Updated: Sun, 27 May 2018 08:27 PM (IST)
Hero Image
भीमराव अंबेडकर कॉलेज

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध और दिल्ली सरकार से वित्त पोषित भीमराव अंबेडकर कॉलेज देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में शुमार है। अकादमिक श्रेष्ठता और उत्कृष्ट फैकल्टी की वजह से राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (नैक) कॉलेज को शीर्ष ग्रेडिंग से नवाज चुका है। यह कॉलेज डीयू का एकमात्र कॉलेज है, जो छात्र-छात्राओं को बीए ऑनर्स सोशल वर्क विषय में दाखिले के लिए समान अवसर उपलब्ध कराता है। कॉलेज की विशेष पहचान उसके परंपरागत और प्रोफेशनल विषयों का मिश्रण है। इस वजह से दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा के कई छात्र कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आते हैं। कॉलेज में नॉन कॉलेजिएट वूमेन्स एजुकेशन बोर्ड और स्कूल ऑफ ओपन लर्निग के स्टडी सेंटर भी हैं।

भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्म शताब्दी वर्ष 1991 में उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में भीमराव अंबेडकर कॉलेज की स्थापना की गई थी। तब से अब तक कॉलेज अकादमिक और अन्य गतिविधियों में कई उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करा चुका है। कॉलेज कैंपस का 70 फीसद क्षेत्र हरित है। वहीं, कॉलेज निम्न आय वर्ग वाले छात्र-छात्राओं को वित्तीय संबल देने के लिए अर्न बाय लर्न नाम से योजना चलाता है। इस तरह की योजना को संचालित करने वाला यह डीयू का अनूठा कॉलेज है। इस योजना के तहत निम्न आय वर्ग वाले छात्रों को कॉलेज के प्रशासनिक कार्य में मदद करने के बदले उचित पारितोषिक दिया जाता है। पाठ्यक्रम

बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीए प्रोग्राम

बीए ऑनर्स भूगोल, बीए ऑनर्स ¨हदी पत्रकारिता और जनसंचार, बीए ऑनर्स सोशल वर्क, बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स, बीए ऑनर्स एप्लाइड साइकोलॉजी, ¨हदी ऑनर्स, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स कुल सीटें

1100 सुविधाएं

पिछले कुछ वर्षो से गणतंत्र दिवस के अवसर पर कॉलेज के एनसीसी के कैडेट्स राजपथ पर परेड में लगातार हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही कैंपस में ओपन जिम स्थापित करने वाला यह डीयू का पहला कॉलेज है। वहीं, कॉलेज कैंपस में 85 मीटर के क्षेत्र में एक्यूप्रेशर पार्क विकसित किया गया है, जबकि योग और ध्यान के लिए बंबू हट तैयार की गई है, जिसमें विगत दो-तीन वर्षो से रोजाना सुबह योग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कॉलेज का मुख्य आकर्षण कैंपस स्थित रोज गार्डन है, जिसमें 90 से अधिक गुलाब की प्रजातियां लगी हुई हैं। वहीं, कॉलेज प्रशासन दिव्यांग छात्र-छात्राओं को वर्तमान में आर्चरी की ट्रेनिंग प्रदान कर रहा है। अन्य गतिविधियां

कॉलेज अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे रहता है। इसके लिए कॉलेज में डिबेट से लेकर ड्रामा सोसायटी बनी हुई है। वहीं, अन्य कॉलेजों की तरह ही इस कॉलेज का कैंपस वाई-फाई और सीसीटीवी कैमरों से लैस है। कॉलेज का पुस्तकालय भी समृद्ध है, जिसमें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय जर्नल उपलब्ध हैं। कॉलेज कैंपस में कैंटीन भी है। एलुमनाई

अनिल कुमार (डिप्टी रजिस्ट्रार डीटीयू) दीपक शर्मा (अंतराष्ट्रीय शूटर), रीमा पराशर (टीवी पत्रकार) कैसे पहुंचे कॉलेज

यमुना विहार स्थित अंबेडकर कॉलेज बस और मेट्रो के जरिये आसानी से पहुंचा जा सकता है। मेट्रो से जाने के लिए सबसे निकटतम स्टेशन शाहदरा है। यहां से कॉलेज के लिए रिक्शा या ऑटो उपलब्ध रहता है। कॉलेज संपर्क

वेबसाइट : द्धह्लह्लश्च://स्त्रह्मढ्डह्मड्डद्वढ्डद्गस्त्रद्मड्डह्मष्श्रद्यद्यद्गद्दद्ग.ड्डष्.द्बठ्ठ/

फोन नंबर: 011 22894126

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।