आप करेगी किसानों के आदोलन का समर्थन
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप)किसानों की मांगों का समर्थन करेगी। पार्टी कर्ज माफी
By JagranEdited By: Updated: Sun, 27 May 2018 08:41 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :
आम आदमी पार्टी (आप)किसानों की मांगों का समर्थन करेगी। पार्टी कर्ज माफी और फसल के दाम की माग को लेकर उठे किसान आदोलन को पूरा समर्थन देगी। इस आदोलन के तहत 1 से 10 जून तक किसान मंडियों का बहिष्कार करेंगे और अपने उत्पाद अपनी कीमत पर अपने गाव में बाजार लगाकर बेचेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष खेतान एवं राजस्थान से किसान नेता ओम जागू, आप के सूरतगढ़ से उम्मीदवार सत्यप्रकाश सिहाग व राजू जाट ने किसानों की मागों पर विस्तार से बात की। इस मौके पर पार्टी की ओर से राजस्थान के प्रभारी दीपक वाजपेयी और संयोजक देवेंद्र शास्त्री भी मौजूद थे। इस आंदोलन की शुरुआत राजस्थान से की जाएगी। बता दें कि राजस्थान में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।