अस्पताल से चोरी बच्ची 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद, आरोपी महिला गिरफ्तार
जिस घर में फिरदौस मिली वह वहां किराये पर रहती है। पूछताछ में पता चला है कि बीमारी के कारण फिरदौस को शादी के बाद कोई बच्चा नहीं हुआ था। औलाद नहीं होने के कारण उसने बच्ची को चुराया था।
By Edited By: Updated: Mon, 28 May 2018 05:53 PM (IST)
नई दिल्ली [जेएनएन]। बाड़ा हिंदूराव अस्पताल से शनिवार सुबह चोरी हुई बच्ची को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। वहीं, बच्ची को चुराने वाली महिला फिरदौस को गिरफ्तार कर लिया गया है। औलाद नहीं होने के कारण उसने बच्ची चुराई थी। सब्जी मंडी थाना पुलिस ने बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया है। बच्ची स्वस्थ है और उसके मिलने से मात-पिता खुश हैं।
बच्ची को लेकर फरार हो गई फिरदौसमालूम हो कि वजीरपुर जेजे कॉलोनी निवासी रेशमा बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में भर्ती थीं। उन्होंने 22 मई को एक बच्ची को जन्म दिया था। रेशमा के बगल के बेड पर यौन रोग संबंधी बीमारी का इलाज कराने आई फिरदौस नाम की महिला भर्ती थी। पड़ोस में होने के कारण दोनों महिलाओं में जान पहचान हो गई थी। इसी बीच फिरदौस ने बहाने से शनिवार सुबह रेशमा से कहा था कि वह बच्ची की जांच नर्सरी में करवा देगी। मां की स्वीकृति मिलते ही फिरदौस 8.30 बजे बच्ची को लेकर फरार हो गई।
बच्चा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई
ढाई घंटे बाद भी वह नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए। वहीं, जब डॉक्टर बच्ची की जांच करने वार्ड में पहुंचे तो उसे नहीं पाया। घटना की जानकारी के बाद पूरे अस्पताल में महिला व बच्ची की तलाश की गई, लेकिन वे नहीं मिले। उधर, सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि महिला बच्ची को लेकर अस्पताल से फरार हो चुकी है। इसके बाद सब्जी मंडी थाने में बच्चा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस से शुरू की तलाश पुलिस ने अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर फिरदौस नाम की महिला की तलाश शुरू कर दी। अस्पताल में दर्ज कराए गए मुस्तफाबाद स्थित महिला के घर के पते पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि पता अधूरा है। इसके बावजूद पुलिस ने प्रयास जारी रखा। पुलिस की टीम ने वहां के 100 घरों की तलाशी लेकर लोगों से पूछताछ की तो फिरदौस की ससुराल का पता चला, लेकिन वह आरोपी महिला के पूर्व पति का घर था, जिसकी मौत हो चुकी है। वहा से पुलिस को महिला के मायके का पता मिला। महिला वहां भी नहीं थी।
औलाद नहीं होने के कारण बच्ची को चुराया
मायके वालों से पूछताछ के बाद फिरदौस का मोबाइल नंबर पुलिस के हाथ लग गया। मोबाइल नंबर पर लोकेशन पता करने पर उसके खजूरी खास इलाके में होने की जानकारी मिली। इसके बाद सैकड़ों घरों की तलाशी के बाद पुलिस ने रविवार की सुबह महिला को दबोच लिया। बच्ची भी उसके पास थी। जिस घर में फिरदौस मिली वह वहां किराये पर रहती है। पूछताछ में पता चला है कि बीमारी के कारण फिरदौस को शादी के बाद कोई बच्चा नहीं हुआ था। औलाद नहीं होने के कारण उसने बच्ची को चुराया था।यह भी पढ़ें: बाड़ा हिंदूराव अस्पताल से बच्चा चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई महिला की तस्वीर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।