रविवार को भी तीखे ही रहे गर्मी के तेवर
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : रविवार को भी गर्मी के तेवर तल्ख ही रहे। सूरज ने सुबह से ही आग उगलनी शुरू
By JagranEdited By: Updated: Sun, 27 May 2018 09:10 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :
रविवार को भी गर्मी के तेवर तल्ख ही रहे। सूरज ने सुबह से ही आग उगलनी शुरू कर दी। चिलचिलाती धूप एवं लू के थपेड़ों ने भी दिन भर दिल्लीवासियों का हाल बेहाल किए रखा। सोमवार को भी ऐसा ही हाल रहेगा। मंगलवार से राहत का दौर फिर लौटने के संकेत आ रहे हैं। रविवार को सुबह से ही चुभन भरी गर्मी महसूस की गई। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, गर्माहट और बढ़ती गई। दोपहर तक तो हालत यह हो गई कि लोगों ने घर के भीतर रहने में ही भलाई समझी। शाम तक कमोबेश ऐसे ही हालात बने रहे। मौसम विभाग ने रविवार को औसत अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 44.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। नमी का स्तर अधिकतम 55 जबकि न्यूनतम 10 फीसद दर्ज किया गया।
स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत के मुताबिक सोमवार को भी गर्मी और लू का यह दौर जारी रहेगा। लेकिन, मंगलवार से मौसम दोबारा करवट ले सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तीन से चार दिन तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। धूल भरी हवा चलेगी और बीच-बीच में हल्की बारिश भी होगी। दिल्ली के चार अलग-अलग क्षेत्रों में कितना रहा तापमान क्षेत्र अधिकतम न्यूनतम
पालम 45.8 डिग्री से. 29.2 डिग्री से.
लोधी रोड 43.6 डिग्री से. 25.2 डिग्री से. रिज 44.9 डिग्री से. 29.3 डिग्री से. आयानगर 45.9 डिग्री से. 27.4 डिग्री से.
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।