साइकिल रैली से एनडीएमसी ने शुरू किया प्लास्टिक फ्री अभियान
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने प्लास्टिक फ्री (मुक्त) क्षे˜
By JagranEdited By: Updated: Sun, 27 May 2018 09:39 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने प्लास्टिक फ्री (मुक्त) क्षेत्र बनाने के लिए साइकिल रैली निकालकर जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। रविवार को इसकी शुरुआत कनाट प्लेस इलाके से साइकिल रैली निकालकर की गई। इस मौके पर एनडीएमसी की सचिव रश्मि सिंह ने कहा कि 200 लोगों की हिस्सेदारी से शुरू हुआ अभियान कारगर होगा। इसके तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा, ताकि लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि अभियान के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य व लोक कल्याण से जुड़े एनडीएमसी के विभागों व स्वयंसेवी संस्थाओंके साथ बैठक शनिवार को बैठक हुई थी, जिसमें विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को इसके लिए अभियान लांच किया जाएगा। इससे प्लास्टिक नियम 2016 को लागू कराने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि खरीदारी करते वक्त वे प्लास्टिक बैग के उपयोग के बजाय कागज के बैग का उपयोग करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।