सवा दो लाख के पास पहुंचा आवेदन का आंकड़ा
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आ
By JagranEdited By: Updated: Sun, 27 May 2018 09:27 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का आंकड़ा रविवार को सवा दो लाख के पास पहुंच गया, जबकि एक लाख से अधिक छात्र फीस जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि डीयू ने स्नातक के मेरिट और प्रवेश परीक्षा वाले पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 15 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके तहत छात्र सात जून तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, पहली कटऑफ 19 जून को जारी होगी। डीयू दाखिला से जुड़े अधिकारी के अनुसार, रविवार शाम तक 2,21,457 छात्रों ने अपना आवेदन पंजीकृत करा दिया है, जिनमें से 1,05,805 छात्रों ने फीस जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। वहीं, मेरिट आधारित पाठ्यक्रमों के लिए 1,41,371 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि 57,109 आवेदन प्रवेश परीक्षा वाले पाठ्यक्रमों के लिए मिले हैं। इसके अलावा कुल आवेदनों में एक लाख से अधिक आवेदन सामान्य श्रेणी के छात्रों ने किए हैं, जबकि ओबीसी श्रेणी से लगभग 35 हजार आवेदन और अनुसूचित जाति श्रेणी से करीब 19 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं, स्पोर्ट्स कोटे से इस वर्ष पांच हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि ईसीए (एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज) कोटे से करीब बारह हजार आवेदन मिले हैं। वहीं, आवेदकों में सबसे अधिक दिल्ली के छात्र हैं। इसके बाद क्रमश: उत्तर प्रदेश और हरियाणा के छात्रों ने आवेदन किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।