Move to Jagran APP

संस्कारशाला-2018 का विषय तय करने के लिए बैठक

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : स्कूलों में नए सत्र का आगाज हो चुका है।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 08:44 PM (IST)
Hero Image
संस्कारशाला-2018 का विषय तय करने के लिए बैठक

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : स्कूलों में नए सत्र का आगाज हो चुका है। इसी के साथ विशेषज्ञों ने वर्ष- 2018 की संस्कारशाला पर भी मंथन शुरू कर दिया है। इस बार की संस्कारशाला में ऐसे कौन से विषय, बातें व तथ्य शामिल किए जाएं जिससे बच्चों को संस्कार, सदाचार और नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने में और अधिक मददगार हो सके। इसी पर चर्चा करने के लिए यूपी, बिहार व हरियाणा के कई स्कूलों के ¨प्रसिपलों के साथ दैनिक जागरण कार्यालय में सोमवार को विशेषज्ञ जुटे। इस विचार-मंथन में दैनिक जागरण की टीम भी शामिल हुई।

चर्चा में शिक्षकों ने कहा कि अपने छात्र-छात्राओं को अच्छे संस्कार देने के लिए वह भी काफी उत्साहित हैं। बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जाए जिससे उनमें देश व समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा पैदा हो। देश का भविष्य यानी बच्चे बदलेंगे तो देश व समाज भी बदलेगा। इस बदलाव में शिक्षक व अभिभावक ही बच्चों के सबसे करीबी व विश्वासपात्र भागीदार बन सकते हैं। पिछले आठ वर्ष से जारी संस्कारशाला में पिछले वर्ष देश भर के 1600 स्कूलों के 12 लाख बच्चों ने हिस्सा लिया था। जागरण प्रबंधन को उम्मीद है इस बार इससे भी ज्यादा प्रतिभागी बच्चे इसमें शामिल होकर अपने जीवन में अभूतपूर्व सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे। बच्चों में सामाजिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए दैनिक जागरण हर साल संस्कारशाला का आयोजन करता है। ये ¨प्रसिपल शामिल हुए

1- सुषमा नेगी, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद

2- एमएस राउत, दीवान पब्लिक स्कूल, मेरठ

3- सुष्मिता कानूनगो, महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर, इलाहाबाद

4- श्याम कुंतल, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, अलीगढ़

5- राजेश कुमार, एकेडमिक हाइट्स, गोरखपुर

6- एसके शर्मा, कुंदन ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद

7- ज्योति शर्मा, ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम

8- डॉ. उमाशंकर, डीएवी पब्लिक स्कूल बिहार जोन, पटना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।