Move to Jagran APP

पीडब्ल्यूडी ही करेगा मुफ्त वाई-फाई परियोजना पर काम

राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की मुफ्त वाई-फाई परियोजना पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यू

By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 07:09 PM (IST)
Hero Image
पीडब्ल्यूडी ही करेगा मुफ्त वाई-फाई परियोजना पर काम

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की मुफ्त वाई-फाई परियोजना पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ही काम करेगा। कुछ समय पहले विशेषज्ञों की कमी की बात कह कर विभाग ने इस पर काम करने में असमर्थता जताई थी। अब विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि कुछ समस्याएं जरूर हैं, मगर इस परियोजना पर शीघ्र ही काम शुरू किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने बजट भाषण में दिल्ली विधानसभा में कहा था कि मुफ्त वाई-फाई परियोजना पहले सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के पास थी। इस पर तेजी से काम हो सके, इसके लिए इसे पीडब्ल्यूडी को दे दिया गया है, मगर कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी ने इस परियोजना पर काम करने से इन्कार कर दिया था। विभाग ने कहा था कि उसके पास पहले से ही बहुत काम है। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था। दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया था कि उपराज्यपाल निवास उसकी परियोजना को रोक रहा है। अधिकारियों को काम नहीं करने दिया जा रहा है। 2018-19 के बजट में दिल्ली सरकार ने मुफ्त वाई-फाई परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट रखा है। परियोजना के पूरा होने की समयसीमा का उल्लेख नहीं किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।