पार्क में लोगों के बैठने के लिए नहीं है ठीक बेंच
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : फिरोजशाह कोटला किला के सामने स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्
By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 07:41 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
फिरोजशाह कोटला किला के सामने स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति उद्यान लंबे समय से बदहाल पड़ा है। पार्क के अंदर जगह-जगह कूड़े का अंबार देखने को मिल जाएगा। सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। सैर के लिए आने वाले लोगों के लिए बैठने के लिए बेंच नहीं है। पहले यहां के निवासी पार्क में सार्वजनिक तौर फेंके जा रहे मलबे से परेशान थे। इस मुद्दे को दैनिक जागरण की ओर से उठाने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेकर उस समस्या को दूर कर दिया था, लेकिन पार्क में बैठने के लिए सही बेंच न होने और गंदगी के ढेर में सुबह और शाम को सैर करने से लोग काफी परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि दो माह से यह नजारा बना हुआ है। आइपीएल मैच के आयोजन के बाद भी पार्क की स्थिति नहीं सुधरी है। उस दौरान पार्क का कुछ हिस्सा पार्किग के तौर पर प्रयोग में लिया जाता है।
दिनेश भाटिया ने कहा कि पार्क की बदहाल स्थिति को लेकर अधिकारियों को सूचित कर चुके हैं, लेकिन उनकी तरफ से गोलमोल जवाब मिलता है। रात के अंधेरे में यहां पर बाहरी लोग कूड़ा भी फेंक जाते हैं, वहीं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि स्थानीय लोगों की जो पार्क को लेकर समस्याएं है, उसका शीघ्र समाधान किया जाएगा। स्वच्छता को लेकर नगर निगम पूरी तरह से गंभीर है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।