नोएडा: आग से 200 झुग्गियां जलकर खाक, दमकल की 10 गाड़ियों ने छह घंटे में पाया काबू
फायर स्टेशन अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि सेक्टर-49 स्थित बरौला गांव में नाले के सामने मौजूद छह प्लाटों पर 200 से अधिक झुग्गियां बनी हुई थीं। आधी रात के बाद झुग्गी बस्ती में आग लग गई।
By Amit MishraEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 09:57 PM (IST)
नोएडा [जेएनएन]। रविवार को आधी रात के बाद बरौला गांव में आग से 200 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। दमकल की 10 गाड़ियों ने छह घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। झुग्गियों में मौजूद छोटे सिलेंडरों के फटने से आग फैलती चली गई।
200 से अधिक झुग्गियांफायर स्टेशन अधिकारी प्रथम कुलदीप कुमार ने बताया कि सेक्टर-49 स्थित बरौला गांव में नाले के सामने मौजूद छह प्लाटों पर 200 से अधिक झुग्गियां बनी हुई थीं। इनमें पश्चिम बंगाल, बिहार व पूर्वोत्तर राज्य के करीब 200 परिवार किराए पर रहते थे। अधिकांश परिवार के लोग कबाड़ व्यवसाय से जुड़े हैं और महिलाएं कोठियों और फ्लैटों में काम करती हैं।
लोगों का हुआ बड़ा नुकसान
रविवार रात के समय सभी लोग झुग्गियों में सो रहे थे। इसी बीच अचानक आधी रात के बाद झुग्गी बस्ती में आग लग गई। दमकल की 10 गाड़ियों ने छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से इन झुग्गियों में रखे लोगों के घरेलू सामान के अलावा आधा दर्जन से अधिक बाइकें, सैकड़ों रिक्शे, रेहड़ी व ठेले सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए।
यह भी पढ़ें: मोमोज के लिए रो रहे बच्चे को पिता ने नहर में फेंका, लोगों ने जमकर पीटा, आरोपी गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।