मोलड़बंद में सड़क पर भरा पानी बना लोगों के लिए मुसीबत
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : मोलड़बंद में स्कूल के पास सड़क पर भरा नाले व घरों से निक
By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 08:05 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली :
मोलड़बंद में स्कूल के पास सड़क पर भरा नाले व घरों से निकला पानी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। इसकी वजह से लोगों को यहां से आने-जाने में काफी परेशानी होती है। बच्चों को भी घर से स्कूल तक जाने में काफी मुश्किल होती है। स्कूल की तरफ जाने वाली पूरी सड़क पर पानी भरा है। इस वजह से सड़क जगह-जगह टूट गई है। गड्ढे हो गए हैं। इनके कारण यहां से वाहन सवारों को अपने वाहन निकालने में काफी परेशानी होती है। रोजाना कोई न कोई वाहन गड्ढे में फंस जाता है, जिससे इस पूरी सड़क पर जाम लग जाता है। यहां के लोगों को सड़क पर पानी के साथ ही रोजाना जाम की समस्या से भी जूझना पड़ता है। दरअसल, नालियों की नियमित रूप से सफाई न होने के कारण उनसे ओवरफ्लो होकर पानी सड़क पर भरा रहता है।
इस सड़क पर एक स्कूल भी है और स्कूल जाने वाले बच्चों को इस सड़क से आने-जाने में काफी परेशानी होती हैं। सड़क से गुजरने वाले वाहनों से बच्चों को काफी बचकर चलना पड़ता है। कई बार तो बच्चे पानी में गिर जाते हैं जिससे उन्हें चोटें भी आ जाती हैं। यहां पर सीवर न होने के कारण लोगों के घरों का पानी भी इसी सड़क पर जमा रहता है। सड़क पर पानी भरे रहने के कारण दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर फुटपाथ पर ही अपने दोपहिया वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे लोगों को फुटपाथ पर भी चलने की जगह नहीं मिलती। पानी के कारण इस इलाके में कई तरह की बीमारियां भी फैल रही हैं। लोगों ने कई बार इसकी शिकायत स्थानीय विधायक व पार्षद से भी की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।