Move to Jagran APP

खरीदारों की पसंद पर चुराते थे लग्जरी कार, तीन गिरफ्तार

खरीदार की मांग पर महंगी कारें उड़ाने वाले एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का प्रीत विहार पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना मेरठ निवासी इश्तियाक उर्फ सूखे (40) के साथ दो खरीदारों मो. इसरार (57) और फुरकान (40) को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस की मानें तो आरोपित लग्जरी एसयूवी कारों पर ही हाथ साफ करते थे। बाद में इन कारों को मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद व नेपाल में ठिकाने लगा दिया जाता था। आरोपितों से पुलिस को चार कारें मिली हैं, इनमें क्रेटा, होंडा सिटी, होंडा अमेज और स्विफ्ट डिजायर शामिल हैं।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 08:40 PM (IST)
Hero Image
खरीदारों की पसंद पर चुराते थे लग्जरी कार, तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : खरीदार की पसंद के अनुसार महंगी कारें चुराने वाले एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का प्रीत विहार पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना मेरठ निवासी इश्तियाक उर्फ सूखे (40) के साथ दो खरीदारों मो. इसरार (57) और फुरकान (40) को धर दबोचा। इनमें इश्तियाक कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ मकोका समेत 36 से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपित चोरी की लग्जरी कारें व एसयूवी को मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद व नेपाल में ठिकाने लगा देते थे। उनके कब्जे से क्रेटा, होंडा सिटी, होंडा अमेज और स्विफ्ट डिजायर बरामद की गई हैं।

पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ¨सह के मुताबिक, जिले में दो दिनों के अंतराल में चार कारें चोरी हुई थीं। इसके बाद प्रीत विहार के थानाप्रभारी म¨नदर ¨सह, एसआइ दीपक पांडेय, एएसआइ केपी ¨सह की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू की। 19 मई को कड़कड़ी मोड़ फ्लाईओवर के पास पुलिस ने क्रेटा चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह बैरिकेड तोड़कर भागने लगा। टीम ने पीछा कर चालक इश्तियाक उर्फ सूखे को धर दबोचा। यह क्रेटा ग्रेटर कैलाश इलाके से चोरी की गई थी। मेरठ से दो आरोपित गिरफ्तार

इश्तियाक दिल्ली से चोरी की गई कारें मेरठ में मुल्ला मो. इसरार और फुरकान समेत अलग-अलग लोगों को दे देता था। इसके बाद मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद व नेपाल में ठिकाने लगाए जाते थे। पुलिस ने मेरठ में छापेमारी कर इसरार और फुरकान को दबोचकर उनके पास से भी तीन कारें बरामद की। पुलिस की मानें तो इश्तियाक ने चार-पांच बदमाशों का गिरोह बना रखा है।

----

दो मिनट में लॉक तोड़कर कार चोरी में महारत

इस गिरोह के पास पुलिस को ऐसे उपकरण मिले, जिनसे वे लोग महज दो मिनट में किसी भी कार का लॉक तोड़ सकते थे। हैंड लॉक सेट और गाड़ी का ईसीएम ये अपने साथ लाते थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से छह ईसीएम, छह हैंड लॉक सिस्टम, दो सेंट्रल लॉक सिस्टम व चोरी करने में इस्तेमाल अन्य सामान भी बरामद किए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।