जलसंकट पर आप विधायक के खिलाफ सड़क पर उतरीं पार्टी पार्षद
रमजान का महीना चल रहा है और इन दिनों सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बहुल ब्रह्मपुरी और मौजपुर में पिछले 20 दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस गए हैं। इस तपती गर्मी में लोगों का दिन पानी के टैंकरों की लाइनों में पानी ढोने में कट रहा है तो रात भर लोग इस इंतजार में जाग रहे हैं कि शायद पानी आ ही जाए। लेकिन दिन गुजरने के साथ ही पानी की किल्लत दूर होने की जगह यह समस्या और विकराल होती जा रही है।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : तपती गर्मी और रमजान के पाक महीने के बीच सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बहुल ब्रह्मपुरी व मौजपुर इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा है। इसे लेकर मौजपुर से पार्षद रेशमा ने अपनी ही पार्टी के स्थानीय विधायक इशराक खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनके नेतृत्व में सोमवार को आप कार्यकर्ताओं ने विधायक के जाफराबाद रोड स्थित घर के बाहर प्रदर्शन किया और जाफराबाद रोड पर आधे घंटे तक जाम भी लगाया। इस प्रदर्शन में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा से लेकर बच्चे तक थे। यह हाल तब है, जब विधायक ने रमजान से पहले ही क्षेत्र में घूम-घूमकर रमजान के दौरान पानी की किल्लत नहीं होने देने का भरोसा दिलाया था। इसलिए पार्षद के प्रदर्शन के बाद ब्रह्मपुरी के लोगों ने भी प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व विधायक के खिलाफ नारेबाजी की।
आप कार्यकर्ता नदीम ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर पार्षद रेशमा मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं। वहां विधायक इशराक खान पहले से ही मौजूद थे। पार्षद ने मुख्यमंत्री के सामने जब पानी की समस्या रखी तो विधायक ने क्षेत्र में इस तरह की समस्या होने से ही इन्कार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने जनता की समस्या को नजरअंदाज करने के साथ मुख्यमंत्री को भी गुमराह किया और यही वजह रही कि मुख्यमंत्री ने पार्षद की बात को दरकिनार कर दिया। -----