Move to Jagran APP

जलसंकट पर आप विधायक के खिलाफ सड़क पर उतरीं पार्टी पार्षद

रमजान का महीना चल रहा है और इन दिनों सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बहुल ब्रह्मपुरी और मौजपुर में पिछले 20 दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस गए हैं। इस तपती गर्मी में लोगों का दिन पानी के टैंकरों की लाइनों में पानी ढोने में कट रहा है तो रात भर लोग इस इंतजार में जाग रहे हैं कि शायद पानी आ ही जाए। लेकिन दिन गुजरने के साथ ही पानी की किल्लत दूर होने की जगह यह समस्या और विकराल होती जा रही है।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 08:43 PM (IST)
Hero Image
जलसंकट पर आप विधायक के खिलाफ सड़क पर उतरीं पार्टी पार्षद

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : तपती गर्मी और रमजान के पाक महीने के बीच सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बहुल ब्रह्मपुरी व मौजपुर इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा है। इसे लेकर मौजपुर से पार्षद रेशमा ने अपनी ही पार्टी के स्थानीय विधायक इशराक खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनके नेतृत्व में सोमवार को आप कार्यकर्ताओं ने विधायक के जाफराबाद रोड स्थित घर के बाहर प्रदर्शन किया और जाफराबाद रोड पर आधे घंटे तक जाम भी लगाया। इस प्रदर्शन में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा से लेकर बच्चे तक थे। यह हाल तब है, जब विधायक ने रमजान से पहले ही क्षेत्र में घूम-घूमकर रमजान के दौरान पानी की किल्लत नहीं होने देने का भरोसा दिलाया था। इसलिए पार्षद के प्रदर्शन के बाद ब्रह्मपुरी के लोगों ने भी प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व विधायक के खिलाफ नारेबाजी की।

आप कार्यकर्ता नदीम ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर पार्षद रेशमा मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं। वहां विधायक इशराक खान पहले से ही मौजूद थे। पार्षद ने मुख्यमंत्री के सामने जब पानी की समस्या रखी तो विधायक ने क्षेत्र में इस तरह की समस्या होने से ही इन्कार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने जनता की समस्या को नजरअंदाज करने के साथ मुख्यमंत्री को भी गुमराह किया और यही वजह रही कि मुख्यमंत्री ने पार्षद की बात को दरकिनार कर दिया। -----

आक्रोश देखकर विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक

लोगों का आक्रोश देखकर प्रदर्शन के दरम्यान ही विधायक इशराक खान ने अपने आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक की और पानी की आपूर्ति बंद होने को लेकर रिपोर्ट मांगी। विधायक ने लोगों को भरोसा दिलाया कि मंगलवार तक क्षेत्र में पानी की आपूर्ति शुरू कराई जाएगी। 20 दिनों से इन इलाकों में गहराया है संकट

ब्रह्मपुरी गली नंबर 18 से 24, कल्याण सिनेमा, मौजपुर में विजय, बजरंग, सुभाष, गुरुद्वारा मोहल्ले के घरों में 20 दिनों से पानी नहीं आ रहा है, जबकि मौजपुर सब्जी मंडी में दूषित पानी आ रहा है। आरोप है कि जल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 1916 पर शिकायत के बाद भी समाधान की ओर कोई ध्यान नहीं देता है। वर्जन..

पार्षद ने सोमवार को मुख्यमंत्री के सामने पानी नहीं, बल्कि बिजली की समस्या रखी थी। इस पर मैंने इन्कार किया था। इसके बाद वह प्रदर्शन करने पहुंच गईं।

इशराक खान, विधायक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।