Move to Jagran APP

गाजीपुर मुर्गा मंडी में दिनदहाड़े 18 लाख की डकैती

गाजीपुर मुर्गा मंडी में सोमवार को दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने एक दुकान में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पिस्टल के दम पर गल्ले से 1

By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 08:55 PM (IST)
Hero Image
गाजीपुर मुर्गा मंडी में दिनदहाड़े 18 लाख की डकैती

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : गाजीपुर मुर्गा मंडी में सोमवार को पांच नकाबपोश बदमाशों ने एक दुकान में दिनदहाड़े डकैती की। बदमाशों ने पिस्टल के बल पर गल्ले से 18 लाख रुपये समेटे और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ने के बाद डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकार्डर) लेकर भी मोटरसाइकिलों से फरार हो गए। गाजीपुर पुलिस ने पीड़ित उम्मीद (40) की शिकायत पर डकैती का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी जब्त कर ली है।

दरअसल, चांदनी चौक निवासी उम्मीद की गाजीपुर मुर्गा मंडी में 28 नंबर में गोल्डन पॉल्ट्री नामक दुकान है। इसके एक हिस्से में उन्होंने अपना दफ्तर बना रखा है और उसमें ही गल्ला रखा है। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे वह अपने पार्टनर असलम के साथ बैठे थे। इसी दौरान तीन हथियारबंद नकाबपोश अंदर दाखिल हुए और उम्मीद व असलम पर पिस्टल तान दी, जबकि बाकी दो बदमाशों ने दुकान में बैठे कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया।

इसके बाद बदमाशों ने दोनों से गल्ले से रकम निकालकर थैले में डालने को कहा। थैले में नकदी समेटने के बाद बदमाश पुलिस के पास नहीं जाने की धमकी देकर बाहर निकलने लगे। इसी दौरान एक बदमाश ने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और डीवीआर व रकम लेकर सभी बदमाश दो मोटरसाइकिलों से फरार हो गए। इस घटना से अन्य कारोबारी भी दहशत में हैं। शाम को गाजीपुर मुर्गा मंडी के अध्यक्ष नासिर अली अल्वी के नेतृत्व में कारोबारियों ने थाने पहुंचकर आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।