पैसे नहीं मिले तो गारंटर का रेत दिया गला
शाहदरा इलाके में एक शख्स को अपनी गारंटी पर किसी को पैसे दिलाना महंगा पड़ गया। पैसे लेने वाले युवक ने इसे लौटाने से इंकार कर दिया। इस पर आरोपित ने गारंटर को शराब पिलाने के बहाने बुलाया। इसके बाद आरोपित ने गारंटर के सिर पर ईंट से वार कर दिया। साथ ही उसने चाकू से गला भी रेत दिया। वह पीड़ित को मृत समझकर मौके से फरार हो गया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत पीड़ित को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। सही समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण पीड़ित की जान बच गई। पीड़ित की पहचान गोपाल उर्फ मिथुन (2
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : शाहदरा इलाके में एक शख्स को अपनी गारंटी पर एक युवक को पैसे दिलाना महंगा पड़ गया। युवक ने पैसे लौटाने से इन्कार किया तो गारंटर की जान पर बन आई। शराब पीने के बहाने बुलाकर न सिर्फ उसके सिर पर ईंट से वार किया गया, बल्कि चाकू से गला भी रेत दिया और मृत समझकर बदमाश मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि पुलिस ने उसे सही समय पर जीटीबी अस्पताल पहुंचाया और जान बच गई। पीड़ित की पहचान गोपाल उर्फ मिथुन (28) के रूप में हुई है। उधर, पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर एक दिन बाद ही आरोपित मनोज (32) को दबोच लिया। मनोज गिफ्तारी से बचने के लिए उत्तर प्रदेश भागने की तैयारी में था।
पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को शिवाजी पार्क के शिव मंदिर के पास स्थित पार्क में खून से लथपथ युवक के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित गोपाल परिवार के साथ ईस्ट रोहताश नगर में रहते हैं। मामले की जांच के लिए एसीपी भरत रेड्डी की देखरेख में टीम गठित की गई, जिसे पता चला कि गोपाल को आखिरी बार मनोज के साथ देखा गया था। वह भी ईस्ट रोहताश नगर में ही रहता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसने वारदात में शामिल होने का जुर्म भी कबूल कर लिया। काम पर रखकर एडवांस में दिए थे 13 हजार रुपये