लाल किले में टिकट के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, जाने से पहले इस बात का रखें ध्यान
एएसआइ ने अब योजना बनाई है कि पर्यटकों को दो स्थानों पर टिकट दिए जाएंगे। एक नया टिकट काउंटर लाल किले के दिल्ली गेट के पास खोला जाएगा। यह काउंटर दिल्ली गेट पर पार्किंग के नजदीक होगा।
By Amit MishraEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 10:11 PM (IST)
नई दिल्ली [जेएनएन]। विश्व धरोहर व देश की शान लाल किला देखने के लिए आने वाले समय में पर्यटकों को टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। टिकट के लिए दो स्थानों पर काउंटर होंगे। दिल्ली स्थित अन्य स्मारकों से अधिक भीड़ लाल किला में होती है। यहां पर प्रतिदिन औसतन 12 हजार पर्यटक पहुंचते हैं। पर्यटकों को प्रवेश के लिए लाहौरी गेट से ही अनुमति है।
पार्किंग के नजदीक होगा टिकट काउंटरचांदनी चौक के ठीक सामने इस गेट के पास ही टिकट काउंटर है। मगर इस पर पर्यटकों की इतनी लंबी लाइन लगती हैं कि उन्हें टिकट लेने में एक घंटा तक लग जाता है। परेशानी को देखते हुए एएसआइ ने अब योजना बनाई है कि पर्यटकों को दो स्थानों पर टिकट दिए जाएंगे। एक नया टिकट काउंटर लाल किले के दिल्ली गेट के पास खोला जाएगा। यह काउंटर दिल्ली गेट पर पार्किंग के नजदीक होगा।
कैंटीन बंद होने से परेशानी
लाल किले में यदि घूमने जा रहे हैं तो पानी की बोतल साथ लेकर जाएं। अन्यथा अंदर जाकर आपको पानी के लिए परेशान होना पड़ सकता है। क्योंकि यहां की कैंटीन बंद हो चुकी है। स्मारक में खाना ले जाने की अनुमति नहीं है। मगर पानी लेकर जा सकते हैं। हालांकि एएसआइ ने भी लाल किले के अंदर पीने के पानी की व्यवस्था की है।यह भी पढ़ें: मजेंटा लाइन पर सफर के लिए करें थोड़ा इंतजार, मंगलवार सुबह छह बजे से ले सकेंगे यात्रा का आनंद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।