Move to Jagran APP

व्यापार प्रबंधन की चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाता है कॉमर्स पाठ्यक्रम

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए आ

By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 09:58 PM (IST)
Hero Image
व्यापार प्रबंधन की चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाता है कॉमर्स पाठ्यक्रम

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत आवेदन पंजीकृत कराने वाले छात्रों का आंकड़ा सवा दो लाख से अधिक पहुंच गया है, लेकिन कई छात्रों के सामने अभी भी पाठ्यक्रम चयन को लेकर दुविधा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए डीयू में संचालित हो रहे कॉमर्स पाठ्यक्रमों के बारे में कमला नेहरू कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.शीतल कपूर ने विस्तार से जानकारी दी।

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) कॉमर्स संकाय में बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम प्रोग्राम, बीए ऑनर्स इकोनोमिक्स जैसे प्रमुख पाठ्यक्रम संचालित करता है। इसमें से सर्वाधिक लोकप्रिय स्नातक पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ कॉमर्स है। इसके तहत छात्रों के लिए बीकॉम प्रोग्राम या बीकॉम ऑनर्स करने का विकल्प है। यह पाठ्यक्रम छात्रों को व्यापार प्रबंधन की चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाने वाला पाठ्यक्रम है। इसके साथ ही यह पाठ्यक्रम छात्रों को विभिन्न व्यापार धारणाओं और पद्धतियों की जानकारी प्रदान करता है।

डॉ. शीतल कपूर के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से व्यापार के क्षेत्र में विभिन्न सुधारों को देखते हुए कॉमर्स संकाय के पाठ्यक्रम रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध कराने वाले हैं। कॉमर्स संकाय के छात्र 12 वीं कक्षा में ही लेखाविधि, अर्थशास्त्र, वाणिज्य और व्यापार अध्ययन और गणित के विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। इसके बाद किसी भी छात्र के लिए अपनी क्षमता को समझने और कॉरपोरेट जगत में अपने कौशल में प्रखरता लाने के लिए कॉमर्स पाठ्यक्रम आवश्यक होते हैं।

डीयू के कितने कॉलेजों में संचालित होते हैं कॉमर्स पाठ्यक्रम

डीयू के 55 कॉलेज बीकॉम ऑनर्स पाठ्यक्रम संचालित करते हैं। इसमें से 15 महिला कॉलेज हैं, वहीं 43 कॉलेज बीकॉम प्रोग्राम पाठ्यक्रम संचालित करते हैं, जिसमें से 13 महिला कॉलेज हैं।

डीयू से ही बीकॉम आनर्स क्यों

कॉमर्स पाठ्यक्रम व्यावसायिक डिग्री है। इसमें उद्योग में सफलता के लिए अनिवार्य कौशल सिखाए जाते हैं। इन पाठ्यक्रमों के तहत डीयू में विशेष तौर पर छात्रों को ई कामर्स, कंप्यूटर के साथ ई फाइलिंग जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं, जिससे छात्रों को रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध हो सकें। इसी कारण डीयू में होने वाले कैंपस प्लेसमेंट में गूगल मार्केटिंग, अरनसट एंड यंग जैसी कंपनियां अच्छे पैकेजों पर छात्रों का चयन करती हैं। इनका शुरुआती पैकेज तीन लाख रुपये से होता है।

कौन ले सकता है दाखिला

बारहवीं में कॉमर्स के साथ गणित के छात्र बीकॉम ऑनर्स में दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि जिन छात्रों ने बारहवीं में सिर्फ कॉमर्स पढ़ी है। वह बीकॉम प्रोग्राम में दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालंाकि विज्ञान व आ‌र्ट्स संकाय वाले छात्र भी कॉमर्स संकाय के पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन दाखिला नियमों के तहत उनके बेस्ट फोर से कुछ फीसद अंकों की कटौती होगी।

प्रमुख कॉलेज

श्री राम कॉलेज ऑफ कामर्स, कमला नेहरू कॉलेज, गार्गी, लेडी श्रीराम कॉलेज प्रमुख हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।