शिक्षा समिति सदस्य बनीं शशि चांदना, बाकी समितियों के लिए नाम प्रस्तावित
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सदन की विशेष बैठक में शिक्षा समिति के सदस्य का निर्वाचन हुआ। जिसमें शशि चांदना को सदस्य चुना गया। चांदना को पहले भाजपा शिक्षा समिति के डिप्टी चेयरमैन के लिए प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इसके अलावा नेता सदन निर्मल जैन व नेता प्रतिपक्ष कुलदीप कुमार
जागरण संवाददता, पूर्वी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सदन की विशेष बैठक में पार्षद शशि चांदना को शिक्षा समिति का सदस्य चुना गया। इस पद के लिए सिर्फ उन्होंने ही नामांकन किया था। भाजपा उन्हें शिक्षा समिति के डिप्टी चेयरमैन के लिए पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। वहीं, नेता सदन निर्मल जैन व नेता प्रतिपक्ष कुलदीप कुमार ने संयुक्त रूप से विशेष व तदर्थ समितियों के सदस्यों की सूची का प्रस्ताव रखा। सदन ने इस मामले में महापौर को सदस्यों में बदलाव का अधिकार दिया। महापौर बिपिन बिहारी ¨सह ने कहा कि इस सूची में जो भी बदलाव होंगे, उसकी प्रक्रिया तीन दिनों में पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद इन समितियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन का चुनाव पांच को
शिक्षा समिति के सदस्य के निर्वाचन के साथ ही महापौर के निर्देश पर निगम सचिव मदन मोहन ने चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन के चुनाव की अधिसूचना भी जारी कर दी। 31 मई तक नामांकन की तिथि है और पांच जून को चुनाव होगा। 30 मई को स्थायी समिति का चुनाव है। ऐसे में शिक्षा समिति के लिए भी उसी दिन नामांकन हो सकता है। भाजपा ने राजकुमार बल्लन को शिक्षा समिति चेयरमैन का प्रत्याशी घोषित किया है।