सरकारी स्कूलों में जल्द बनेंगे 13 हजार कमरे
राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जल्द 13 हजार कमरे बनेंगे। इससे इन सरकारी स्
By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 10:16 PM (IST)
राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली :
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जल्द 13 हजार कमरे बनेंगे। इससे इन सरकारी स्कूलों में विज्ञान और वाणिज्य संकाय में सीटें बढ़ाई जाएंगी। फिलहाल काफी कम स्कूलों में यह सुविधाएं हैं जबकि अच्छे अंक लाने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली के दो तिहाई स्कूलों में वाणिज्य संकाय हैं। जबकि आधे स्कूलों में विज्ञान की पढ़ाई करवाई जा रही है। यदि किसी स्कूल से माग आती है कि उनके स्कूल में विज्ञान या वाणिज्य संकाय शुरू किया जाए, तो इस दिशा में प्रयास किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में करीब 16 लाख बच्चे पढ़ते हैं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।