परिचालकों के कटे चालान
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : घाटे में चल रहे दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने अब कम पैसे लाने वाले
By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 10:17 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :
घाटे में चल रहे दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने अब कम पैसे लाने वाले परिचालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत कम पैसा लाने वाले चालकों के चालान काटे जा रहे हैं। निगम इस तरह परिचालकों पर अधिक पैसे लाने का दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है। गत दिनों दो परिचालकों के चालान काटे गए हैं। नोएडा डिपो में एक परिचालक का 200 रुपये का चालान काटा गया है जबकि दिल्ली के एक डिपो में 500 रुपये का चालान परिचालक का काटा गया है। इस कार्रवाई को लेकर कर्मचारियों में रोष है। उनका कहना है कि घाटा पूरा करने के लिए यह तरीका ठीक नहीं है। गर्मी अधिक पड़ने से कई बार सवारियां कम मिलती हैं। इस कार्रवाई को तुरंत रोका जाना चाहिए। अन्यथा वे आंदोलन करने को विवश होंगे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।