ओपन डेज में पूछे गए बेस्ट फोर से जुडे़ सबसे अधिक सवाल
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं के परीक्षा परिणाम के
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं के परीक्षा परिणाम के बाद सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के ओपन डेज में छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी। सबसे अधिक सवाल बेस्ट फोर से जुड़े पूछे गए। डीयू स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले व आवेदन से जुड़े छात्रों के सवाल व उनकी दुविधाओं के समाधान के लिए 21 मई से प्रत्येक दिन दो सत्रों में ओपन डेज आयोजित कर रहा है। मंगलवार 29 मई को आखिरी ओपन डेज आयोजित किया जाना है, लेकिन इससे पहले सोमवार को दो सत्रों में आयोजित ओपन डेज में रिकार्ड तोड़े और 1300 से अधिक छात्रों व अभिभावकों ने शिरकत की। सोमवार को आयोजित हुए पहले सत्र में डीयू डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. जीएस टुटेजा ने छात्रों व अभिभावकों के दाखिला संबंधी सवालों के जवाब दिए। इस सत्र में अधिकांश छात्र अपने प्राप्त नंबरों के आधार पर कौन सा कॉलेज उन्हें आंवटित होगा, जिसको जानने को लेकर उत्साहित नजर आए। इसके साथ ही बेस्ट फोर फार्मूला को लेकर छात्रों ने सबसे अधिक सवाल पूछे। इसके बाद स्पोर्ट्स कोटे से संबंधित सवाल थे। दूसरे सत्र में छात्रों व अभिभावकों के सवाल डीयू डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. अमृता बजाज ने दिए।
ओपन डेज का आज आखिरी दिन