दिल्ली में महंगी हुई सीएनजी, 1.36 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी
आईजीएल ने कहा कि उत्पादन लागत में वृद्धि की वजह से सीएनजी कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई थी।
By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 11:23 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से जूझ रही जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी के दाम 1.36 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए गए हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने अपने एक बयान में कहा कि रुपए में गिरावट तथा प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से कच्चे माल की लागत बढ़ी है जिसकी वजह से यह वृद्धि करनी पड़ी है।
सोमवार मध्यरात्रि से दिल्ली में सीएनजी 41.97 रुपए प्रति किलोग्राम हो जाएगी। वहीं दिल्ली के आसपास के इलाकों नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 1.55 रुपए प्रति किलोग्राम की वृद्धि के साथ 48.60 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। आईजीएल ने कहा कि उत्पादन लागत में वृद्धि की वजह से सीएनजी कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई थी।आईजीएल ने कहा कि रात 12:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक कुछ चुने हुए आउटलेट्स पर सीएनजी के बिक्री मूल्य में 1.50 रुपए प्रति किलोग्राम की छूट जारी रहेगी। इस तरह रात 12:30 बजे से सुबह 5.30 बजे तक दिल्ली में सीएनजी की कीमत 40.47 रुपए और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 47.10 रुपए किलोग्राम रहेगी। पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) की कीमतों में संशोधन नहीं किया गया है।