ठगों के गिरोह में शामिल था सिपाही, दबोचा गया
न्यू फ्रेंडस कॉलोनी इलाके में एक दिल्ली पुलिस का सिपाही बदमाशों के साथ मिलकर ठगी को अंजाम दे रहा था। भोले-भाले लोगों को लालच देकर कुछ प्रतिशत के फायदे पर नकली नोट दिया जाता था। इसके बाद सिपाही छापा मारकर नकली के साथ असली नोट भी हड़प लेता था। पुलिस ने इस सिपाही को धर-दबोचा है। पुलिसकर्मी की पहचान सिपाही आकाश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह पूर्वी जिले में फिलहाल तैनात है। आकाश के अलावा पुलिस ने शाहिद उर्फ राज ¨सघानिया और अताउल्ला उर्फ सोनू और एक नाबालिग को भी पकड़ा है। बताया जा रहा है कि राज भोजपुरी फिल्मों में प्रोड्यूसर है और उसका यू-ट्यूब चैनल भी है।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में दिल्ली पुलिस का एक सिपाही बदमाशों के साथ मिलकर ठगी को अंजाम दे रहा था। भोले-भाले लोगों को लालच देकर कुछ प्रतिशत के फायदे पर नकली नोट दिया जाता था। इसके बाद सिपाही छापा मारकर नकली के साथ असली नोट भी हड़प लेता था। पुलिस ने इस सिपाही को धर-दबोचा है। पुलिसकर्मी की पहचान आकाश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह पूर्वी जिले में फिलहाल तैनात है। आकाश के अलावा पुलिस ने शाहिद उर्फ राज ¨सघानिया और अताउल्ला उर्फ सोनू और एक नाबालिग को भी पकड़ा है। बताया जा रहा है कि राज भोजपुरी फिल्मों में प्रोड्यूसर है और उसका यू-ट्यूब चैनल भी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस को एक युवक ने ठगी की शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे कुछ युवकों ने नकली नोट चलाने के लिए बोला था, जिसके बदले में उसे अच्छा मुनाफा देने की बात कही गई थी। वह लालच में आ गया। सौदा करने के लिए न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में पहुंच गया। वह सौदा कर रहा था, इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने पहुंचकर बदमाशों को पकड़ लिया। शिकायतकर्ता के पास मिली रकम को सिपाही ने केस प्रॉपर्टी बताकर जब्त कर लिए, लेकिन उसे वहां से जाने दिया। युवक की शिकायत पर टीम का गठन किया गया। टीम ने कई इलाकों में छापेमारी करके पहले एक नाबालिग को दबोचा। उसकी निशानदेही पर उसके साथी राज व सोनू को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस की वर्दी में छापेमारी करने वाला असली पुलिसकर्मी है। इसके बाद पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम ने बदमाशों के पास से सवा तीन लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। फिलहाल, बदमाशों के एक साथी की तलाश की जा रही है।