Move to Jagran APP

यूपी में फिर दहला देने वाली घटना, दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कुत्तों ने बच्ची को खा लिया जिंदा

उत्तर प्रदेश में कुत्तों के हमलों में बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। पूरे प्रदेश में एक साल के दौरान तकरीबन 50 बच्चों को आवारा कुत्ते अपना शिकार बना चुके हैं।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 29 May 2018 10:34 AM (IST)
Hero Image
यूपी में फिर दहला देने वाली घटना, दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कुत्तों ने बच्ची को खा लिया जिंदा
गाजियाबाद (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में कुत्तों के हमलों में बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। पूरे प्रदेश में एक साल के दौरान बच्चों समेत तकरीबन 50 लोगों को आवारा कुत्ते अपना शिकार बना चुके हैं। अकेले सीतापुर जिले में ही 12 से अधिक लोगों की कुत्ते जान ले चुके हैं। अब प्रदेश के दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले कुत्तों द्वारा बच्ची को शिकार बनाने का मामला सामने आया है। 

जानकारी के मुुताबिक, खूंखार कुत्ते मोदीनगर की गोविंदपुरी स्थित डबलस्टोरी कॉलोनी में घर के बाहर खेल रही बच्ची को मुंह में दबाकर ईख के खेत में ले गए। वहां कुत्तों ने बच्ची को मारकर उसके शरीर के अंगों को खा लिया। सोमवार शाम को बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद हो गया।

गोविंदपुरी की डबलस्टोरी कॉलोनी स्थित भीमनगर निवासी नीटू इलेक्ट्रोनिक्स का काम करते हैं। नीटू सोमवार सवेरे काम पर चले गए। उनकी पत्नी पायल खेत पर गई थीं, जबकि उनकी इकलौती दो साल की बेटी शिवन्या दोपहर में घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची अचानक लापता हो गई। करीब डेढ़ बजे पायल ने खेत से लौटकर बच्ची की तलाश की। उन्होंने पहले बच्ची को आसपास में देखा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

इसके बाद आसपास के लोगों के साथ मिलकर बच्ची की कॉलोनी व पास के ईख के खेत में तलाश की गई। इसी दौरान दो कुत्ते ईख से बाहर निकलते देखे गए। कुत्तों को देख लोगों को अनहोनी का शक हुआ। उन्होंने ईख में करीब 10 मीटर अंदर जाकर देखा तो दो, तीन कुत्ते बच्ची को नोंच-नोंचकर खा रहे थे।

लोगों ने डंडों से कुत्तों को भगाया तथा क्षत-विक्षत बच्ची के शरीर को तुरंत निकट सरकारी अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। कुत्तों ने बच्ची के कान, गला व शरीर के अन्य हिस्सों से मांस नोंचकर खा लिया था।

लोगों को किसी बच्चे ने पूछताछ में बताया कि दोपहर के वक्त कुत्ते बच्ची को मुंह में दबाकर खेत की ओर में ले गए थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। देर शाम बच्ची का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर, स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। 

सुप्रीम कोर्ट से लगाई सीतापुर में आवारा कुत्तों की हत्या रोकने की गुहार

वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में आवारा कुत्तों की कथित रूप से हत्या के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इस पर एक जून को सुनवाई होगी।
जस्टिस एल. नागेश्वर राव और जस्टिस एमएम शांतनागौदर की पीठ के समक्ष पेश याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की गई है। साथ ही इसमें उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है कि वह यह सुनिश्चित करे कि अब वहां और कुत्तों की हत्या न की जाए।

दरअसल, सीतापुर जिले में पिछले सात महीने में 13 बच्चों की मौत हो चुकी है। कहा जा रहा है कि बच्चों पर यह हमले आवारा कुत्तों ने किए हैं। इसके बाद से जिले में आवारा कुत्तों की हत्या की जाने लगी है। याचिका के मुताबिक, जांच में पता चला है कि बच्चों पर हमले किसी जंगली जानवर ने किए हैं न कि आवारा कुत्तों ने।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।