CBSE 10th Result 2018: चूक गया सीबीएसई, English में सभी छात्रों को देने पड़े दो मार्क्स एक्स्ट्रा, जानें वजह
अंग्रेजी की परीक्षा के बाद सीबीआई ने अपनी गलती मानते हुए यह फैसला लिया था, सीबीएसई के इस फैसले से लाखों छात्रों का राहत मिली है।
By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 30 May 2018 08:35 AM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार दोपहर को 10वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। सीबीएसई के 2017-2018 के लिए विशेष नियम के तहत 10वीं की परीक्षा देने वाले ज्यादातर छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इसकी दो बड़ी वजहें हैं- एक तो सीबीएसई ने सिर्फ इस साल के लिए 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के पास होने का मानदंड बदल दिया था, दूसरी वजह यह रही कि सीबीआई ने अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में टाइपिंग की गलती की वजह से हर छात्र को दो अंक अतिरिक्त दिए हैं। सीबीआई ने अपनी गलती मानते हुए यह फैसला लिया था, सीबीएसई के इस फैसले से लाखों छात्रों का राहत मिली है।
यहां पर बता दें कि पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद अब 10वीं के इंग्लिश के पेपर के एक प्रश्न में टाइपिंग की गलती का मामला सामने आया था। सीबीएसई ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए अब सभी छात्रों को दो अंक अतिरिक्त रूप से देने का फैसला किया था। सीबीएसई के इस फैसले से छात्रों को काफी राहत मिली है।बता दें सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुई थीं और 25 अप्रैल को परीक्षाएं खत्म हुई थीं. इस बीच परीक्षा के दौरान ही इकोनॉमिक्स और मैथ्स के पेपर लीक होने से सीबीएसई को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।