Move to Jagran APP

दिल्ली: मालवीय नगर स्थित रबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सामने आई बड़ी लापरवाही

मालवीय नगर में आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियों को तैनात किया गया है। फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

By Amit MishraEdited By: Updated: Tue, 29 May 2018 10:36 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली: मालवीय नगर स्थित रबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सामने आई बड़ी लापरवाही
नई दिल्ली [जेएनएन]। मालवीय नगर में आवासीय इलाके में रबर की फैक्ट्री के अंदर खड़े ट्रक में मंगलवार शाम पांच बजे अचानक आग लग गई। इसके बाद आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। लपटें देर रात तक इतनी तेज हो गईं कि बराबर में बने संत निरंकारी पब्लिक स्कूल को भी चपेट में ले लिया। लपटें करीब एक किलोमीटर दूर से भी दिख रहीं थीं। घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर कर्मचारी मौजूद थे और सभी जान बचाने में सफल रहे।

अग्निशमन विभाग से नहीं लिया अनापत्ति प्रमाण पत्र

इलाके में भीषण आग देख अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां देर रात तक आग को काबू में करने का प्रयास करतीं रहीं। फैक्ट्री की बिल्डिंग पूरी तरह से जल चुकी है। फैक्ट्री के लिए अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं लिया गया था। इलाके में रहने वाले राकेश ने बताया कि रबर की फैक्ट्री पंद्रह साल से चल रही थी। इसके आवासीय इलाके में होने की शिकायत कई बार नगर निगम से की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। 

आग लगने के कारणों का पता नहीं 

आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। राहत की बात यह है कि आग से अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। आपको बता दे कि वर्तमान में दमकल विभाग के कंट्रोल रूम में रोजाना करीब 150 आग लगने की कॉल आ रही हैं।  

पुलिस के मालखाने में भी लगी आग

पुष्प विहार स्थित दक्षिणी दिल्ली पुलिस के मालखाने में मंगलवार शाम आग लग गई। यहां सैकड़ों वाहन खड़े थे। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। छह कैट्स एंबुलेंस और आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। इस घटना में काफी संख्या में वाहन जल गए हैं।

दमकल अधिकारी चिंतित

राजधानी में आग से सुरक्षा की अनदेखी परेशानी का सबब बनती जा रही है। स्थिति यह है कि अप्रैल और मई में विभिन्न जगहों पर लगी आग से कई लोगों की मौत हो चुकी है। दमकल अधिकारी भी आग लगने की घटनाओं को लेकर चिंतित हैं।

आग से बचाव के कोई इंतजाम नहीं

दरअसल आग लगने का का एक बड़ा कारण लापरवाही भी है। जिन इलाकों से आग की घटनाएं सामने आई हैं वहां आग से बचाव के कोई इंतजाम नहीं थे। आवासीय परिसर में सभी नियमों को ताक पर रखकर व्यावसायिक कार्य किए जाते हैं जिसकी वजह से छोटी सी चिंगारी विकराल रूप ले लेती है। दमकल अधिकारियों का कहना है कि लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक होना होगा।

इन बातों का रखें खास ख्याल 

आग लगने पर प्रत्येक क्षण महत्वपूर्ण होता है, इसलिए आग लगने की स्थिति में घबराएं नहीं, शोर मचाकर सभी को सतर्क करें। पहले खुद बाहर निकलें और फिर सहायता मांगे। आग लगने पर कभी भी लिफ्ट का प्रयोग न करें। यदि लोग आग व धुएं वाले क्षेत्र में फंस गए हैं तो नीचे लेट जाएं और मुंह को ढंक कर रेंगते हुए दरवाजे तक जाएं। लोड से ज्यादा बिजली की खपत न करें और घर में वायरिंग की जांच करते रहें। ज्वलनशील चीजों को इलेक्ट्रिकल अथवा मैकेनिकल चीजों से दूर रखें। हमेशा आइएसआइ प्रमाणित बिजली के उपकरण का ही प्रयोग करें। लंबे समय के लिए घर से बाहर जाते वक्त बिजली का मेन स्विच बंद कर दें।

यह भी पढ़ें: घरों में आग से बचाव के नहीं किए जाते उपाय, लोगों में है जागरूकता की कमी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।