आज से दो दिनों के लिए बैंक बंद, कर्मियों ने की हड़ताल
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार से बैंक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर रहेंगे।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 May 2018 07:15 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार से बैंक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में वेतन भुगतान में देरी के साथ दिल्ली वालों को दो दिनों तक नकदी संकट का भी सामना करना पड़ सकता है। बैंक बंद होने का असर एटीएम पर भी पड़ेगा। दिल्ली में करीब आठ हजार बैंक शाखाओं में कार्यरत 40 हजार कर्मचारी हड़ताल में शामिल हो रहे हैं।
30 व 31 मई को हड़ताल में कुल 35 बैंक शामिल हो रहे हैं, जिनमें 21 बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के हैं। निजी क्षेत्रों के बैंकों में कामकाज सामान्य रहेगा। दिल्ली में हड़ताल का काफी असर रहेगा, क्योंकि महीने के अंत में ही बैंकों के माध्यम से सरकारी व निजी क्षेत्र में वेतन का वितरण होता है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन दिल्ली के सचिव सुनील बंसल ने कहा कि हड़ताल का असर नकदी संकट के रूप में सामने आ सकता है, क्योंकि काउंटर से जहां पैसे नहीं निकलेंगे, वहीं बैंक बंद होने से एटीएम में पैसे डालने में भी मुश्किल आएगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।