Move to Jagran APP

सीबीएसई 10वीं में चार छात्र बने संयुक्त टॉपर

- पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षा परिणाम में 4.25 फीसद की गिरावट, इस वर्ष कुल

By Edited By: Updated: Tue, 29 May 2018 10:08 PM (IST)
Hero Image
सीबीएसई 10वीं में चार छात्र बने संयुक्त टॉपर
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम मंगलवार दोपहर बाद जारी कर दिया है। जिसकी अखिल भारतीय रैंकिंग में चार छात्र 500 में से 499 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), गुरुग्राम के छात्र प्रखर मित्तल, आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर की छात्रा रिमझिम अग्रवाल, स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली की छात्रा नंदिनी गर्ग व भावना विद्यालय, कोचीन की छात्रा श्रीलक्ष्मी जी शामिल हैं। वहीं 500 में से 498 अंक प्राप्त कर सात छात्र संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे हैं। जबकि 497 अंक प्राप्त कर 14 छात्रों ने संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। सीबीएसई ने इस वर्ष आठ साल बाद 10वीं के प्रत्येक छात्र के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। इससे पहले स्कूल आधारित या बोर्ड आधारित परीक्षा का विकल्प था। साथ ही इस वर्ष 10वीं के छात्रों को सीजीपीए न देते हुए अंक व ग्रेडिंग दी गई है। इस वर्ष सीबीएसई 10वीं में कुल 86.70 फीसद छात्र पास हुए हैं। जो पिछले वर्ष के पास फीसद से 4.25 फीसद कम है। वहीं पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कुल पास होने के फीसद में लड़कों व लड़कियों का पास फीसद भी गिरा है। हालांकि इस वर्ष लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सीबीएसई 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू हुई थीं। जिसका समापन 25 अप्रैल को 12वीं के छात्रों के लिए आयोजित अर्थशास्त्र की परीक्षा के साथ हुआ। सीबीएसई ने बीते शनिवार को 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया था। जबकि मंगलवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है। सीबीएसई के अनुसार इस वर्ष कुल 17567 स्कूलों के 1624682 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। इन छात्रों के लिए देश - विदेश में कुल 4460 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 1408594 छात्र पास हुए हैं। जिनका पास फीसद 86.70 रहा है। सीबीएसई के अनुसार पास हुए कुल छात्रों में से 27476 छात्रों को 95 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। जबकि 131493 छात्रों को 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं 186067 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है। जिनका कुल फीसद 11.45 है। इस वर्ष जारी परीक्षा परिणाम में 99.60 फीसद के साथ तिरुवनंतपुरम जोन अव्वल रहा है। जबकि 97.37 फीसद के साथ दूसरे स्थान पर चेन्नई जोन व 91.86 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर अजमेर जोन रहा है। वहीं दिल्ली जोन का पास फीसद 78.62 रहा है। जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। वहीं संस्थानों की रैंकिंग में 97.31 फीसद के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय प्रथम व 95.96 फीसद के साथ केंद्रीय विद्यालय संगठन दूसरे स्थान पर रहा है। ------------------------ नाम अंक स्कूल का नाम 1. प्रखर मित्तल, 499, डीपीएस, गुरुग्राम 2. रिमझिम अग्रवाल, 499, आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर 3. नंदिनी गर्ग, 499, स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली 4. श्री लक्ष्मी जी, 499, भावना विद्यालय कोचीन 5. वर्तिका सरकार, 498, डीपीएस, गुरुग्राम 6.श्रेष्ठा शर्मा, 498, डीपीएस, सोनीपत 7. अक्षत वर्मा, 498, एसडी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर 8. अंशिका गुप्ता, 498, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 44 नोएडा 9. अंचित जैन, 498, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 44, नोएडा 10. तृष्णा सोनी, 498, क्रिस्टो जयंथी पब्लिक स्कूल, कोचीन 11. साक्षी भागदीकर, 498, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बिलासपुर 12. तरणप्रीत कौर, 497, ब्रॉडवे पब्लिक स्कूल, संगरूर 13 लक्ष्य चावला, 497,डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 48-49 ,गुरुग्राम 14 अपर्णा, 497, डीएलएफ पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद 15. अनुष्का पांडे, 497, बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा 16 शाहिस्ता सदफ, 497, आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत अल्मोड़ा 17 खुशी अग्रवाल, 497, ब्रह्म देवी एसबीवी मंदिर, हापुड़ 18. आयुष गुप्ता, 497, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम 19. सिंगदा बासु, 497, विश्वभारती पब्लिक स्कूल सेक्टर 28 नोएडा 20 . मिष्ठी सिंघल, 497, दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरठ रोड गाजियाबाद 21. एल गोकुलनाथ, 497, समरविले स्कूल, सेक्टर 22 नोएडा 22. अम्मू मरियम अनिल, 497, राजगिरी पब्लिक स्कूल, एर्नाकुलम 23. साक्षी महेश्वरी, 497, कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई 24. धारनी गोविंदस्वामी, 497, महर्षि विद्या मंदिर, चेन्नई 25. अदिश शाह, 497, विकास द कान्सेप्ट स्कूल, हैदराबाद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।