Move to Jagran APP

अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए काम करना चाहती है दिति ग्रोवर

ललित कौशिक, नई दिल्ली देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए दिति ग्रोवर का

By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 May 2018 10:21 PM (IST)
Hero Image
अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए काम करना चाहती है दिति ग्रोवर
ललित कौशिक, नई दिल्ली

देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए दिति ग्रोवर काम करना चाहती हैं, ताकि विश्व में भारत की अर्थव्यवस्था सफलता के नए आयाम गढ़ सके। कुछ ऐसे सपने दिति ने अभी से देखने शुरू कर दिए है। जी हां, दिल्ली में 495 अंक के साथ टॉप करने वाली छात्रा दिति ने अर्थव्यवस्था को लेकर अभी से गुणा-भाग की तैयारी शुरू कर दी है।

मंदिर मार्ग स्थित सेट थॉमस ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा दिति खुद के 495 अंक आने पर काफी आश्चर्यचकित है। दिति का कहना है कि उन्होंने यह नहीं सोचा था कि यह मुकाम मिलेगा। एनसीईआरटी की किताबों को ठीक से पढ़ा और स्कूल के शिक्षकों ने परीक्षा की तैयारी करने संबंधी जो बातें कहीं उनका ठीक से ख्याल रखा है। हालांकि परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना सात घंटे कड़ी मेहनत भी की।

दिति ने बताया कि वे अब आ‌र्ट्स स्ट्रीम में दाखिला लेना चाहती हैं। उसके बाद वे इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई करेंगी। इकोनॉमिक्स का विषय काफी संतुलित होता है, जिसमें थ्योरी और न्यूमेरिकल दोनों पढ़ने को मिलते हैं। इससे विषय पर अच्छी पकड़ और अर्थव्यवस्था को समझने में मदद मिलती है। देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए काम करना चाहती हूं। यह सिविल सर्विस के क्षेत्र में जाकर ही संभव हो सकेगा।

बता दें कि दिति को इंग्लिश विषय में 98, संस्कृत में 100, मैथ्स में 98, साइंस में 99 और सोशल साइंस में 100 अंक मिले हैं। उन्होंने बताया कि वे परीक्षा केंद्र पर बिना किसी तनाव के परीक्षा देने जाती थी, लेकिन 10 वीं में सीबीएसई बोर्ड के पैटर्न में कुछ बदलाव होने से परीक्षाओं को लेकर थोड़ा भय था, जो पहली परीक्षा के आयोजन के बाद खत्म हो गया। संस्कृत के विषय में 100 नंबर लाने पर दिति का कहना है कि इस विषय में पूरे अंक आने की उम्मीद थी, क्योंकि संस्कृत पढ़ने को लेकर शुरू से ही रुचि रही है। इस विषय की मदद से उन्हें अच्छे अंक लाने में भी काफी मदद मिली। दिति को खुद के टॉप करने की जानकारी उसकी एक दोस्त ने दी थी।

पूर्वी दिल्ली के शिवपुरी एक्सटेंशन इलाके में रहने वाले पेशे से व्यापारी दिति के पिता तनुज ग्रोवर कहते हैं कि उन्हें पता था कि उनकी बेटी टॉप करेगी। दिति ने उनके इस सपने को सच कर दिखाया। दिति को खाने-पीने, किताब पढ़ने और संगीत सुनने का काफी शौक है, वहीं दिति की मां मोनिका ग्रोवर का कहना था कि दिति उनकी सबसे बड़ी बेटी है, जो घर की लाडली भी है। दिति की इस सफलता की सूचना उन्हें अपने दूसरे बच्चे के जन्मदिन वाला दिन उपहार के तौर पर मिली है। बेटियों को खूब पढ़ना चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।