दिल्ली सरकार की वजह से डेंगू के खिलाफ लड़ाई में आ रही अड़चन : आदेश गुप्ता
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर आदेश गुप्ता ने उपराज्यपाल अनिल बैजल
By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 May 2018 08:33 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर आदेश गुप्ता ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार को निगम के हिस्से की राशि जारी करने के निर्देश देने की मांग की है। अपने पत्र में महापौर ने कहा कि चौथे वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप दिल्ली सरकार की ओर से उत्तरी निगम को 1493.51 करोड़ रुपये देय है। उन्होंने कहा कि यह बात जनता को जानना जरूरी है कि दिल्ली सरकार ने तीसरे दिल्ली वित्त आयोग के अनुरूप देय राशि भी पूरी तरह जारी नहीं की है, जबकि धनराशि के अभाव में निगम के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से राशि जारी न किए जाने की वजह से डेंगू के खिलाफ लड़ाई में अड़चन आ रही है, क्योंकि जल्द ही मानसून आने वाला है। इसके लिए बरसाती नालों की सफाई व मच्छरजनित बीमारियों डेंगू-चिकनगुनियां से बचाव के उपाय करना जरूरी है, लेकिन धन के अभाव में इसमें अवरोध उत्पन्न हो रहा है। इसलिए उपराज्यपाल से अनुरोध है कि दिल्ली सरकार को वह निगम की देय राशि जारी करने के निर्देश तुरंत जारी करें। महापौर ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए समय मांगा था, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब अब तक नहीं मिला है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।