दो हथियार तस्कर धरे, 28 कट्टा बरामद
जासं, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके
By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 May 2018 08:45 PM (IST)
जासं, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 28 कट्टे और रिवाल्वर बरामद हुए हैं। गिरफ्तार तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी सलामुद्दीन और राजस्थान के भरतपुर निवासी भगत सिंह के रूप में हुई है। सलामुद्दीन को दिल्ली पुलिस पहले भी दो बार गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) डॉ. जी राम गोपाल नाइक ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर 28 मई को इंद्रप्रस्थ पार्क के समीप आने वाले हैं। सूचना के बाद एएसआइ कुलदीप और बीर सिंह की टीम ने सलामुद्दीन और भगत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि बरामद हथियार मध्य प्रदेश के बुरहानपुर स्थित जंगलों में बनाए गए थे। इन्हें दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को बेचा जाना था।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।