गोगी व टिल्लू गिरोह के सामने बौनी साबित हो रही पुलिस
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : अलीपुर निवासी जितेंद्र मान उर्फ गोगी व ताजपुर निवासी सुनील उर्फ टिल्लू गिरोह के बीच पांच साल से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 May 2018 08:46 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : अलीपुर निवासी जितेंद्र मान उर्फ गोगी व ताजपुर निवासी सुनील उर्फ टिल्लू गिरोह के बीच पांच साल से जारी गैंगवार ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। एक के बाद एक हत्या की वारदात हो रहीं हैं। दिल्ली पुलिस उनके सामने बौनी साबित हो रही है। दोनों गिरोह के बीच वर्ष 2013 से पूर्व झगड़ा नहीं था। इसके बाद इलाके में रंगदारी वसूलने को लेकर शुरू हुई लड़ाई से दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गए। पिछले पांच साल में उनके बीच गैंगवार में 20 से अधिक बदमाशों व अन्य लोगों की हत्या हो चुकी है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का कहना है कि पहले गोगी गिरोह, टिल्लू पर भारी था, लेकिन कुछ वर्षो से टिल्लू गिरोह भारी पड़ रहा है। गैंगवार में पिछले साल अलीपुर निवासी दो शिक्षकों की भी हत्या हो गई थी। पांच नवंबर को टिल्लू गैंग ने गोगी गिरोह के समर्थक शिक्षक अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रतिशोध में गोगी गैंग ने 20 नवंबर को स्वरूप नगर में नगर निगम स्कूल के पास दीपक बालियान को गोलियों से छलनी कर दिया था। दीपक नगर निगम स्कूल में अतिथि शिक्षक थे और टिल्लू गिरोह के समर्थक थे। दीपक की हत्या में जितेंद्र भी शामिल था। 16 मार्च को टिल्लू गिरोह के बदमाशों ने मौर्या एंक्लेव में दिनदहाड़े गोगी गिरोह के सदस्य मोनू मान पर गोलिया बरसाकर हत्या कर दी थी। उसे 14 गोलिया मारी गई थीं, जिनमें नौ सिर में लगी थीं। मोनू अलीपुर का रहने वाला था। पनवाड़ी संदीप के पेट में गोली लगने से वह घायल हो गया था। मोनू व उसका दोस्त सोनीपत के दिग्विजय सरोहा को गोली मारने के मामले में आरोपित थे। दोनों को रोहिणी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। कोर्ट से बाहर निकलते ही उन पर हमला हुआ। 15 जनवरी को रोहिणी के प्रशात विहार में गोगी गैंग के बदमाशों ने अलीपुर निवासी रवि भारद्वाज पर 29 राउंड गोलिया चलाई थीं। टिल्लू गैंग के रवि की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना वाले दिन रवि अपने दोस्त रवि कुमार व एक अन्य युवक के साथ आइ-10 कार से एक मामले में गवाही देने के लिए रोहिणी कोर्ट आया था। सुनवाई के बाद वह दोस्तों के साथ प्रशात विहार ए-ब्लाक स्थित छोले-भटूरे की दुकान पर गया था, जहां उन पर हमला बोला गया।
----------------------
सिर को बनाते हैं निशाना
पुलिस का कहना है कि गोगी व टिल्लू गिरोह खौफनाक तरीके से एक-दूसरे पर हमला करते हैं ताकि वे बच न पाएं। ये लोग सिर को निशाना बनाकर गोलियां चलाते हैं। ----------------------- शांति को लेकर नाकाम रही बुजुर्गो की कोशिश गैंगवार के कारण अलीपुर में खराब हो रहे माहौल को लेकर कई गावों के बुजुगरें ने डेढ़ साल पूर्व पंचायत भी की थी। इसमें शाति बहाल कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन बुजुर्गो की कोशिश नाकाम रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।