केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुरक्षित
जासं, नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 May 2018 08:47 PM (IST)
जासं, नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। अदालत बुधवार को फैसला सुना सकती है। दिल्ली पुलिस ने अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा है कि पूरी पूछताछ की रिकॉर्डिग की गई है।
मामले में बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर तीन घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद केजरीवाल ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल कर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए बयान की कॉपी व वीडियो रिकॉर्डिग की मांग की थी। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया था कि 19 फरवरी की रात को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में बुलाई गई बैठक में आप के विधायकों ने उनके साथ मारपीट और बदसुलूकी की थी। दिल्ली पुलिस ने विधायक प्रकाश जारवाल व अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था, जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा किया गया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।